22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में कोहरे ने बढ़ा दी लोगों की समस्या, शाम होते ही बढ़ जाती है कंपकंपी

अगले कुछ दिनों तक आसमान आंशिक रूप से ढंका हुआ नजर आयेगा, अगले कुछ दिनों तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोहरा नजर आयेगा. इसके छंटने के बाद सर्दी और बढ़ सकती है.

देवघर : पूस के इस मौसम में ठंड परवान पर है तथा सर्द हवा चलने से कनकनी बढ़ गयी है. वहीं कोहरे ने देवघर के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सोमवार की रात 11 बजे के बाद से मंगलवार की सुबह 10 बजे तक सड़कों पर चारों ओर धुंध नजर आया. रात में विजिब्लिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, संभावना बन रही है कि ठंड का प्रकोप अभी आने वाले दिनों में और बढ़ेगा. दिन व रात के तापमान में भी गिरावट आयेगी.

अगले कुछ दिनों तक आसमान आंशिक रूप से ढंका हुआ नजर आयेगा, अगले कुछ दिनों तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोहरा नजर आयेगा. इसके छंटने के बाद सर्दी और बढ़ सकती है. मौसम विज्ञान विभाग की जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण देवघर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मकर संक्रांति के आसपास ठंड बढ़ने की संभावना है. शाम ढलते ही कंपकंपी बढ़ जाती है.

Also Read: देवघर में सरकारी स्तर पर लोगों को नहीं मिल रही एक्स-रे की सुविधा
गंगोत्री से पैदल कांवर लेकर दूसरा जत्था पहुंचा देवघर

गंगोत्री से पैदल कांवर लेकर मंगलवार को दूसरा जत्था देवघर पहुंच गया. इन सभी का शहर के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ डढ़वा नदी पर जोरदार स्वागत किया. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने सभी कांवरियों का माला पहनाकर स्वागत किया. इनमें वीरेंद्र नाथ ठाकुर दूसरी बार व कुमार सुभाषम तथा गोपाल कुमार झा पहली बार इस यात्रा में शामिल थे. सभी कांवरियों ने गोमुख गंगोत्री समाज के बैनर तले 29 अक्टूबर को गंगोत्री से जलभर कर पैदल यात्रा प्रारंभ की थी. तीनों लोग 72 वें दिन देवघर पहुंचे. बुधवार को वे बाबा पर जलार्पण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें