देवघर : कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, शीतलहर से जनजीवन हुआ अस्त- व्यस्त

धुंध और कोहरे के कारण कई लोगों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया है, जिससे भी मजदूरों के कामकाज पर असर पड़ा है. वहीं इधर लोगों ने देवघर नगर परिषद से विभिन्न चौक-चौराहे पर लगातार अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2024 5:24 AM

देवघर : लगातार बढ रही ठंड व कुहासे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घने कुहासे के कारण ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. मधुपुर- आसनसोल मुख्य रेल मार्ग पर चलने वाली सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस पिछले दो दिनों से 15 से 20 घंटे तक विलंब से चल रही है. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है, जिसमें बाघ एक्सप्रेस, पंजाब मेल, साउथ बिहार एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल है. कोहरे के कारण रेलवे प्रशासन ने पहले से ही प्रथम स्वतंत्रता सेनानी झांसी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है. ब्लॉक के कारण मौर्य एक्सप्रेस, सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रभावित है. ट्रेनों के काफी लेट चलने के कारण रेल यात्रियों की परेशानी इन दिनों काफी बढ़ गयी है. कई ट्रेनों में लोगों ने बहुत पहले ही आरक्षण करा रखा था. लंबी दूरी की कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. कनकनी और कोहरे में ठिठुर कर रेलयात्री ट्रेन के इंतजार कर रहे है. शाम ढलते ही बाजार वीरान हो जाती है.

रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है

कुहासे और ठंड के कारण सुबह दस बजे के बाद ही बाजार में चहल-पहल शुरू हो रही है. ऐसे में सबसे अधिक परेशानी मजदूरों को हो गयी हैं. मजदूरी करने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. ठंड बढ़ने और दिन छोटा करने की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है. धुंध और कोहरे के कारण कई लोगों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया है, जिससे भी मजदूरों के कामकाज पर असर पड़ा है. वहीं इधर लोगों ने देवघर नगर परिषद से विभिन्न चौक-चौराहे पर लगातार अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. ताकि बेसहरा और जरुरतमंदों को ठंड में राहत मिल सके.

Also Read: देवघर : कल तक रहेगी कनकनी, 18 जनवरी से मिलेगी राहत

Next Article

Exit mobile version