यातायात नियमों का अनुपालन सख्ती से करवायें, नशे करने वाले चालकों पर करें एफआइआर

सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य व सड़क सुरक्षा कोषांग के अधिकारी दुर्घटनाओं के कारणों का विस्तृत अध्ययन करें, इन्हें कैसे कम किया जाये, इससे संबंधित जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करायें ताकि जिला स्तर से समिति के माध्यम से ब्लैक स्पॉट एवं संवेदनशील स्थलों पर उचित समाधान कराया जा सके. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने समाहरणालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:02 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य व सड़क सुरक्षा कोषांग के अधिकारी दुर्घटनाओं के कारणों का विस्तृत अध्ययन करें, इन्हें कैसे कम किया जाये, इससे संबंधित जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करायें ताकि जिला स्तर से समिति के माध्यम से ब्लैक स्पॉट एवं संवेदनशील स्थलों पर उचित समाधान कराया जा सके. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने समाहरणालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिया. उन्होंने कहा कि इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए सड़कों पर बने पोट होल्स की मरम्मत जरूरी है. सड़कों पर साइनेज, स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रीप, कनकेव मिरर, ब्लिंकर फ्लैक्स, रिफ्लैक्टिव टेप आदि लगाने का निर्देश सड़क निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को दिया. इसके अलावा डीसी ने जगह-जगह स्कूल-कॉलेज, चौक,चौराहों पर नियमित रूप से सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.

बिना कागजात के वाहन चलाने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई :

बैठक में डीसी ने कहा कि प्रतिदिन वाहन जांच करें. बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों एवं बिना सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई करें. यातायात प्रभारी को डीसी ने निर्देश दिया कि वाहन जांच के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करवाएं एवं ऐसा नहीं करने वाले वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई करें.

हिट एंड रन से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करें :

उन्होंने हिट एंड रन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की और सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जल्दी हिट एंड रन मामलों से संबंधित आवेदन जिले में एसडीओ को उपलब्ध करायें ताकि अग्रेतर कार्रवाई करते हुए मृतक या घायलों के आश्रितों को मुआवजे की राशि उपलब्ध करायी जा सके. बैठक में एसपी अजित पीटर डुंगडुंग, एसडीओ, डीटीओ, डीइओ विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता एनएच एवं रोड सेफ्टी के सदस्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

—————————–

डीसी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिया निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version