21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: देवघर में अनाज की तस्करी, मोहनपुर के रास्ते बिहार पहुंच रहा PDS और MDM का चावल

देवघर के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के रास्ते सरकारी चावल की तस्करी हो रही है. PDS और MDM की चावल बिहार भेजा जा रहा है. कुछ साल पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था. गड़बड़ी होने पर 26 पीडीएस दुकानदार और ट्रांसपोर्टर पर मामला दर्ज हुआ था.

Jharkhand News: देवघर में PDS के अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आने के बाद सरकारी अनाज की तस्करी उजागर हुई है. मई के अंतिम सप्ताह में मिनी ट्रक से भारी मात्रा में खाद्यान्न जब्त होने के बाद मार्केटिंग ऑफिसर (Marketing Officer-MO) कर जांच में कालाबाजारी की बात सामने आयी. मिनी ट्रक ड्राइवर के बयान पर लीलावरण निवासी उपेंद्र यादव पर मामला दर्ज किया गया है. स्पेशल ब्रांच ने भी इस तस्करी की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी है. देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड में अनाज की कालाबाजारी का यह कोई नया मामला नहीं है. वर्ष 2016-17 में मोहनपुर में पीडीएस चावल में गड़बड़ी होने पर 26 पीडीएस दुकानदार और ट्रांसपोर्टर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

अवैध तरीके से पीडीएस और एमडीएम के चावल की बिहार में होती तस्करी

मोहनपुर प्रखंड के तीन अलग-अलग रास्ते से पीडीएस और एमडीएम के चावल अवैध तरीके से बिहार में खपाये जाते हैं. चावल की बोरियों को पलट कर दूसरे बाेरियों में भरकर चावल पिकअप वाहन तथा मिनी ट्रक के जरिए बिहार के बाराहाट के चावल मंडी में भेज दिया जाता है. बता दें कि बाराहाट में चावल की बड़ी मंडी है, जहां सरकारी चावल को आसानी से खपा दिया जाता है.

रात के अंधेरे में होता है तस्करी का खेल

चावल की इस कालाबाजारी में शामिल मोहनपुर के अवैध कारोबारी अलग-अलग पीडीएस दुकानों और एमडीएम का चावल कलेक्ट कर रात में वाहन से भेजते हैं. चावल कलेक्शन सेंटर सिरसा हॉल्ट के समीप तीरनगर, रमजोरिया के समीप गोदाम, रिखियाहाट, घोरमारा के समीप चंदनाठाढ़ी मोड़, मोहनपुर हाट, महेशमारा ओवरब्रिज समेत छोटबहियारी और फरकासिमर का इलाका है. अवैध कारोबारी पीडीएस के दुकानों से पहुंचने से पहले रास्ते से चावल की बोरी को एक साथ अपने-अपने इलाके के सेंटर में स्टॉक करते हैं और रातों-रात गाड़ी बिहार भेज दी जाती है.

Also Read: Indian Railway: गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड के लिए रेलवे ने दिये 50 करोड़, बढ़ेगी लंबी दूरी की ट्रेनें

सरकारी चावल को दूसरे बोरी में भरकर होती है तस्करी

चावल कलेक्शन कर जयपुर मोड़ और रिखिया-कोरहिया रोड तथा बुढवाकुरा-बगीचा रोड से बिहार भेजा जाता है. इसमें रमजोरिया के समीप एक प्राइवेट गोदाम में एमडीएस तथा पीडीएस का चावल स्कूल और पीडीएस दुकान में पहुंचने से पहले रास्ते में खरीद ली जाती है. उसके बाद रात में ही बोरी बदलकर दूसरे बोरी से चावल को बिहार में खपाया जा रहा है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें