देवघर एम्स में अब इतने सस्ते में मिलेगा खाना

देवघर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि एम्स में काफी संख्या में हर दिन लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. इसमें गरीब परिवार के लोग भी शामिल हैं. केंद्र खुलने से इनलोगों को काफी लाभ होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2024 2:28 AM

देवघर : देवीपुर स्थित देवघर एम्स परिसर में जिला आपूर्ति विभाग की ओर से दाल-भात केंद्र खोला जायेगा. इसमें गरीबों व जरूरतमंदों को पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. इसके लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है. इस समय जिले भर में 14 दाल-भात केंद्र का संचालन स्वयं सहायता समूहों के द्वारा किया जा रहा है तथा एम्स में 15वें केंद्र को खोलने की तैयारी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग की ओर से भेजे गये प्रस्ताव में बताया गया है कि देवीपुर में एम्स शुरू होने से यहां इलाज कराने के लिए हर दिन काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. हर दिन यहां इलाज की सुविधा का भी विस्तार हो रहा है, ऐसे में लोगों भी भीड़ और बढ़ेगी. यहां इलाज कराने वाले में संपन्न से लेकर गरीब परिवार के लोग शामिल हैं. गरीब लोगों को पैसे के अभाव में खाने को लेकर परेशानी हो सकती है. ऐसे में यहां एक दाल भात केंद्र का संचालन की आवश्यकता है. विभाग से स्वीकृति मिलते ही केंद्र का संचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

देवघर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि एम्स में काफी संख्या में हर दिन लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. इसमें गरीब परिवार के लोग भी शामिल हैं. केंद्र खुलने से इनलोगों को काफी लाभ होगा. दाल-भात केंद्र खाेलने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है.

Also Read: बाबा मंदिर को नहीं सजाने पर बरसे सांसद निशिकांत दुबे, कह दी ये बात

Next Article

Exit mobile version