फाइनल में बगजोरिया की टीम 3-2 से रही विजयी

चितरा में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले के साथ हुआ समापन

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:29 PM

चितरा. प्रखंड क्षेत्र की बड़बाद पंचायत अंतर्गत हेठबहियार मैदान में काली दास स्टार क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. मंगलवार को फाइनल मैच हुआ. इस दौरान सीनियर टीम में 16 टीमों ने भाग लिया. जबकि जूनियर टीम में कुल 12 टीमों ने भाग लिया. मालूम हो कि पहला मैच जूनियर टीम के बीच किया गया. इसमें विभिन्न टीमों को पराजित करते हुए बगजोरिया व आसनबनी फाइनल में पहुंची. इस दौरान दोनों टीमों के बीच आकर्षक फाइनल मुकाबला हुआ. जिसमें 3-2 से बगजोरिया टीम मैच जीतकर विजेता के खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि दूसरा फाइनल मैच बागजोरिया सीनियर टीम व किस्कू टीम के बीच खेला गया. जिसमें बागजोरिया सीनियर टीम ने 2-0 से मैच को अपने नाम कर विजेता के खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं, अतिथि के रूप में आमंत्रित समाजसेवी अशोक राय व मुखिया जगन्नाथ रवानी ने विजेता व उपविजेता टीम को उपहार प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया. वहीं, समाजसेवी अशोक राय ने कहा कि सभी टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलते हुए अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. मौके पर क्लब के अजीत मुर्मू, गणेश टुडू, मुकेश सोरेन, विकेश सोरेन, मानधन मुर्मू, बाल कुमार मुर्मू, मुन्ना मुर्मू, संजय मुर्मू, बिनोद मुर्मू, संतोष सोरेन, संजीत मुर्मू, मनोज सोरेन, शालिग्राम मुर्मू, रंजीत सिंह, विक्रम सिंह, पिंटू सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version