श्रावणी मेला 2023: देवघर के लिए बिहार से चलेंगी स्पेशल बसें, जानें किराया, रूट और टाइमिंग
श्रावणी मेला 4 जुलाई से शुरू हो रही है. इस अवसर पर दूर-दूर भक्त देवघर पहुंचते हैं. इसे देखते हुए बिहार के भागलपुर और सुल्तानगंज से 5 स्पेशल बसें चलायी जा रही हैं. 32 सीटों वाली ये बसें 24 घंटे चलेंगी. इसका रूट, किराया और टाइमिंग तय हो चुका है.
Shravani Mela 2023: चार जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला के लिए पथ परिवहन निगम की ओर से भागलपुर और सुलतानगंज से देवघर के लिए पांच बसें चलायी जायेंगी. इसको लेकर निगम की ओर से तैयारी कर ली गयी है. साथ ही रूट और भाड़ा भी तय कर दिये गये हैं. बसों का परिचालन 24 घंटे होगा. इसके लिए टाइम टेबल नहीं होगा. बस सुबह छह बजे से चलने लगेंगी. पांच बस में से दो बस भागलपुर व तीन बसों का परिचालन सुलतानगंज से किया जायेगा. चार जुलाई से पहले तीन बसों का परिचालन किया जायेगा. उसके बाद दो और बसें चलायी जोयंगी. मेला परमिट पर बसों का परिचालन किया जायेगा.
कितना होगा किराया, रूट और टाइमिंग
भागलपुर से देवघर का किराया 186 रुपये, जबकि सुलतानगंज से देवघर का किराया 157 रुपये तय किया गया है. बस सुबह छह बजे भागलपुर पथ परिवहन निगम परिसर से खुलेंगी. बस भागलपुर से सुलतानगंज, असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर, कटोरिया, चानन होते हुए देवघर जायेगी. सुलतानगंज से देवघर का भी यही रूट होगा.
पांच बसों का होगा परिचालन
भागलपुर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि श्रावणी मेला के लिए पथ परिवहन निगम की ओर से भागलपुर और सुलतानगंज से देवघर के लिए बसें चलायी जायेंगी. निगम की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. निगम की ओर से इसके लिए रूट और भाड़ा भी तय कर दिया गया है. पांच बसों का परिचालन किया जायेगा. पहली बस सुबह छह बजे से खुलेगी.