पुलिस ने छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब की जब्त, एक गिरफ्तार
देवघर के मधुपुर नया बाजार मोहल्ले से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रुप से रखी विदेशी शराब जब्त की है. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर किया है. आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
मधुपुर . थाना क्षेत्र के नया बाजार मोहल्ले में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब व बीयर जब्त की है. इस मामले में ज्योतिंद्र मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर इंचार्ज मधुपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर नया बाजार के ज्योतिंद्र मंडल के घर में छापेमारी की गयी. बताया कि पुलिस टीम के आरोपी के घर पर पहुंचने पर पहले तो घर का दरवाजा नहीं खोला गया. लेकिन पुलिस के सरकारी कार्य में बाधा डालने की बात कहने पर घर का दरवाजा खोला गया पुलिस टीम ने घर से 12 पीस केन बीयर, व्हिस्की की 14 बोतल बरामद की गयी. छापेमारी टीम में सअनि सामंत कुमार, रिजर्व गार्ड विशेश्वर यादव, लालबाबू झा शामिल थे. बताया कि पकड़े गये ज्योतिंद्र मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पकड़े गये आरोपी पर अवैध शराब की खरीद बिक्री, बलात्कार चोरी समेत कुल सात मामले पहले से ही दर्ज हैं. मिली जानकारी के अनुसार उसके खिलाफ पहला मामला मधुपुर थाने में साल 1964 में दर्ज किया गया था. इसके बाद 1968, 1971, 1980, 1981 व 1991 में भी अलग- अलग मामले दर्ज किये गये है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है