12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में एक और फोरलेन बनाने की तैयारी, डढ़वा नदी पुल से एयरपोर्ट तक बनेगी 12 किमी लंबी सड़क

देवघर में एक और नई फोरलेन बनाने की तैयारी चल रही है. जसीडीह रोड स्थित डढ़वा नदी पुल से 12 किलोमीटर लंबी नयी फोरलेन सड़क नदी के किनारे-किनारे बनेगी, जो देवघर एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट होते हुए देवघर रिंग रोड से जुड़ेगी. पीडब्ल्यूडी की टीम ने इस नये मार्ग का सर्वे शुरू किया है.

Deoghar News: जसीडीह रोड स्थित डढ़वा नदी पुल से 12 किलोमीटर लंबी नयी फोरलेन सड़क नदी के किनारे-किनारे बनेगी. यह फोरलेन सड़क डढ़वा नदी के किनारे से देवघर एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट होते हुए देवघर रिंग रोड से जुड़ेगी. एयरपोर्ट का इमरजेंसी गेट पहले से एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तो बना दिया है, लेकिन इमरजेंसी गेट के बाद कनेक्टिंग रोड नहीं है. इस इमरजेंसी गेट के ठीक बाद डढ़वा नदी है. एयरपोर्ट के सुरक्षा मानकों के अनुसार हर एयरपोर्ट में इमरजेंसी गेट व कनेक्टिंग रोड अनिवार्य है. एयरपोर्ट टर्मिनल पर यदि कोई घटना होती है, तो ऐसे में यात्रियों की निकासी बाधित न हो, इसके लिए इस इमरजेंसी गेट का इस्तेमाल हो सकेगा.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रस्ताव पर रविवार से पीडब्ल्यूडी की टीम ने इस नये मार्ग का सर्वे शुरू किया है. प्रस्तावित इस फोरलेन रोड में टू लेन की कालीकरण सड़क होगी, जिसमें वाहनों का आवागमन होगा. शेष जगह पर पेवर ब्लॉक, इंटर लॉकिंग के साथ-साथ साइकिलिंग का अलग मार्ग होगा. सड़क के किनारे कैफेटेरिया, पेड़-पौधे लगाये जायेंगे व लोगों के बैठने की सुविधा होगी. लोग पेवर ब्लॉक पर मॉर्निंग वॉक कर पायेंगे. प्रस्तावित डढ़वा रिवर फ्रंट की योजना भी इस मार्ग से जुड़ जायेगी. पीडब्ल्यूडी इस नये मार्ग का सर्वे कर डीपीआर बनाने के लिए कन्सलटेंट की नियुक्ति जल्द करेगी. डढ़वा नदी के किनारे पर्याप्त सरकारी जमीन भी है, आवश्यकतानुसार अन्य जमीन का भी अधिग्रहण करने की योजना भी बन रही है. सर्वे के दौरान एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रवीण कुमार, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता एमके महतो सहित अन्य लोग थे.

  • एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट व रिंग रोड से होगा कनेक्ट

  • जसीडीह रोड स्थित डड़वा नदी पुल से निकलेगी सड़क

  • यात्रियों को होगी सहूलियत

  • जसीडीह से होकर एयरपोर्ट जानेवाले यात्रियों को शहर में नहीं करना पड़ेगा प्रवेश

  • इस सड़क से सीधे रिंग रोड से जरिए टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे यात्री

क्यों पड़ी जरूरत

  • देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल में इमरजेंसी गेट से कनेक्ट करती कोई सड़क नहीं थी.

  • एयरपोर्ट के सुरक्षा मानकों के अनुसार हर एयरपोर्ट में इमरजेंसी गेट व कनेक्टिंग रोड अनिवार्य है.

ऐसे गुजरेगी सड़क

जसीडीह रोड स्थित डढ़वा नदी पुल के किनारे से यह फोरेलन रोड निकलेगी जो सुरातिलौना, गुलीपथार, नीचे बसमत्ता, चित्तोलोढ़िया, चोलपहाड़ी, सिंहपुर योगीडीह, ओझा जमुआ, बाबूपुर में एयरपोर्ट इमरजेंसी गेट को कनेक्ट करते हुए सातर, मालपुर व मिश्र जमुआ में गुजरने वाली रिंग रोड से कनेक्ट हो जायेगी.

डढ़वा में घाट बनेगा

नदी के किनारे से गुजरने वाली इस फोरलेन के तैयार होने से शहर को नया लूक मिलेगा. टुरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. साबरमती रिवर फ्रंट, कोटा रिवर फ्रंट के साथ-साथ पटना के दीघा में गंगा किनारे निर्मित मरीन ड्राइव की तर्ज पर ड़ढवा नदी के किनारे देवघर के इस मार्ग को बनाया जायेगा. सड़क किनारे डढ़वा नदी में घाट का निर्माण हो जायेगा व रिवर फ्रंट योजना से खूबसूरती बढ़ जायेगी. जसीडीह इलाके से एयरपोर्ट तक जाने के लिए शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा व यात्री रिंग रोड के जरिये एयरपोर्ट टर्मिनल तक आ पायेंगे.

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट का इमरजेंसी गेट व रोड आवश्यक है. एएआइ द्वारा देवघर एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट से कनेक्टिंग रोड का प्रस्ताव दिया गया है. प्रस्तावित मार्ग डढ़वा नदी पुल से किनारे निकलेगी व एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट से रिंग रोड तक जायेगी. करीब 12 किलोमीटर लंबी सड़क होगी. जल्द ही डीपीआर बनाने की अनुमति विभाग से मांगी जायेगी.

एमके महतो, कार्यपालक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, देवघर

Also Read: आगरा की तर्ज पर देवघर में बनेगा हॉली-डे होम, केंद्र सरकार ने दी 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें