वन महोत्सव : पौधरोपण के लिया किया प्रेरित, जंगल को बचाने पर दिया जोर
वन विभाग ने सिमरगढ़ा गांव में वन महोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष व विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया. वहीं जंगल को बचाने पर जोर दिया.
मारगोमुंडा . वन विभाग ने प्रखंड क्षेत्र के सिमरगढ़ा गांव में शनिवार को वन महोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष जमीला खातून ने पौधरोपण कर किया. मौके पर वन विभाग के पदाधिकारियों ने फलदार पौधे देकर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर उपाध्यक्ष ने पौधरोपण करने व पर्यावरण के लिए जंगल बचाने पर जोर दिया. वन क्षेत्र पदाधिकारी एस डी सिंह ने ग्रामीणों के सामने वृक्षों के महत्व की जानकारी देते हुए सिमरगढ़ा गांव के सुरक्षित वन क्षेत्र में लगे पौधों की सुरक्षा की अपील की. वहीं वृक्षों की कटाई के नुकसान के बारे में ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. गया. वहीं ग्रामीणों को वन भूमि पर अतिक्रमण न करने की अपील की और अपने घर के आस-पास अधिक से अधिक पौधे लगाने का आग्रह किया. कहा कि वनों पर निर्भरता कम करें. वनों से हमें लघु वनोपज के साथ इमारती लकड़ी प्राप्त होती है. इसलिए इसका संरक्षण अति आवश्यक है. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी, प्रखंड सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, मुखिया तलोनी मुर्मू वार्ड सदस्य जुबेदा खातून , शकीला खातून, प्रधान सहायक मनोज सिन्हा समेत वन पदाधिकारी व वनकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है