आदिवासियों के बीच बांटे गये वनाधिकार पट्टा व खेल सामग्री
विश्व आदिवासी दिवस पर शनिवार को समाहरणालय सभागार में डीसी विशाल सागर ने आदिवासियों के बीच वनाधिकार पट्टा का वितरण किया. साथ ही छात्रों के बीच खेलकूद सामग्री का भी वितरण किया.
संवाददाता, देवघर :
विश्व आदिवासी दिवस पर शनिवार को समाहरणालय सभागार में डीसी विशाल सागर ने आदिवासियों के बीच वनाधिकार पट्टा का वितरण किया. साथ ही छात्रों के बीच खेलकूद सामग्री का भी वितरण किया. डीसी ने कहा कि आदिवासी समुदाय की भाषा, जीवनशैली, पर्यावरण से निकटता और कलाओं को संरक्षित व संवर्धित करने का संकल्प हम सभी को लेना है. डीसी ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है और जो भी लक्ष्य है, उसको पूरा करने का प्रयास करें. इस दौरान डीसी ने निरंजन सोरेन, सीताराम सोरेन, मुनसु सोरेन को व्यक्तिगत पट्टा के माध्यम से लाभान्वित किया. साथ ही मेदनीसराय के आवेदित सभी सदस्यों को सामुदायिक पट्टा का वितरण किया गया. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को एफआरसी, एसडीएलसी व डीएलसी समिति को सक्रिय रखने का निर्देश दिया. डीसी ने लाभुकों से वन अधिकार अधिनियम के तहत वन क्षेत्र में निवास करने वाले अन्य लोगों को उनके अधिकार की जानकारी दी तथा पहुंचाने में सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि शत-प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को वन अधिकार पट्टा दिया जा सके. डीसी ने आवासीय प्रशिक्षण केंद्र कुमैठा के 16 बच्चों के बीच फुटबॉल किट व स्पोर्ट्स जर्सी का वितरण किया. इसके अलावा आठवीं वर्ग में अध्ययनरत एसटी, एससी, अल्पसंख्यक व ओबीसी के छात्र व छात्राओं के बीच ‘उन्नति का पहिया’ निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. डीसी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि उन्नति का पहिया के माध्यम से प्रगति की ओर आप सभी निरंतर बढ़ते रहें. साथ ही अपने स्वास्थ्य और पढ़ाई पर ध्यान देते हुए इंटरनेट व मोबाइल फोन से दूरी बनाये रखें. इस मौके पर डीएफओ अभिषेक भूषण, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है