भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति का हुआ गठन

मधुपुर के भेड़वा नावाडीह में भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति की बैठक में सरयू दास को अध्यक्ष व कुंदन को सचिव बनाया गया. संचालन समिति सदस्यों ने बताया कि नया पुस्तकालय से क्षेत्र के बच्चों को सुविधा होगी.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 9:53 PM

मधुपुर. शहर के भेड़वा नावाडीह स्थित डा. भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति के सदस्यों की बुधवार को बैठक हुई. बैठक में पुस्तकालय संचालन समिति का गठन किया गया. समिति का गठन कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय की देखरेख में किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से सरयू दास को पुस्तकालय संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया गया. समिति सचिव कुंदन कुमार भगत, कोषाध्यक्ष आनंदी प्रसाद दास, उपाध्यक्ष गोपाल चंद्र दास व उपसचिव अरुण मेहरा को बनाया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमरनाथ दास, संतोष दास, यशपाल रंजन, मनोज दास, अंकित लच्छीरामका, राजेश दास का चयन किया गया. मीडिया प्रभारी कन्हैया श्रीवास्तव को बनाया गया. बैठक में नगर पुस्तकालय के सचिव पंकज पीयूष व कुंदन कुमार भगत ने कहा है कि इस क्षेत्र में पुस्तकालय की नितांत आवश्यकता थी. बहुत सारी छात्राओं को नगर पुस्तकालय आने-जाने में असुविधा हो रही थी. यह पुस्तकालय क्षेत्र के बच्चों के लिए वरदान साबित होगा. पुस्तकालय की स्थापना में स्थानीय मंत्री हफीजुल हसन, एसडीओ आशीष अग्रवाल व कार्यपालक दंडाधिकारी का सराहनीय योगदान रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version