कृष्णानंद झा को पूर्व स्पीकर ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने किया नमन

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 7:32 PM
an image

चितरा. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मधुपुर से विधायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री विनोदानंद झा के पुत्र परम श्रद्धेय कृष्णानंद झा के निधन पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प गुच्छ देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि स्वर्गीय कृष्णा बाबू और मैं 80 के दशक में कांग्रेस में साथ साथ काम किया था. श्रद्धांजलि देने के बाद श्री भोक्ता ने कहा कि कृष्णा बाबू मेरे आदर्श रहे हैं. उनका राजनीतिक जीवन बेदाग और साफ सुथरा रहा है. कहा कि सिद्धांत से कभी उन्होंने समझौता नहीं किया. उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version