कश्मीर से 370 हटने के बाद वहां के लोगो को मिली असली आजादी : रामचंद्र चंद्रवंशी
मधुपुर में गोड्डा लोकसभा के प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में विश्रामपुर के विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंदवंशी ने चुनावी सभा को संबोधित किया और उनके पक्ष में वोट करने की अपील की.
मधुपुर . शहर के रेलवे फुटबॉल मैदान में भाजपा प्रत्याशी डॉ. निशिकांत दुबे के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विश्रामपुर के विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वहां के लोगों को असली आजादी मिली है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास काभी तेजी से हो रहा है. कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी जाति को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा देने का काम किया है. कहा कि 10 साल के नरेंद्र मोदी के शासनकाल में कई ऐतिहासिक निर्णय हुए है, जिससे देश की दिशा और दशा बदल गयी. कहा कि एयरपोर्ट, सड़क से लेकर रेलवे के विस्तार कई गुना तेज से हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बार भी भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही है. मौके पर संगठन मंत्री गणेश मिश्रा, छत्तीसगढ के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाला, जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, गंगा नारायण सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, अधीर चंद्र भैया, बलवीर राय, पंकज भदौरिया, आजसू जिला अध्यक्ष समेत हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है