कलश यात्रा में पूर्व विधायक चुन्ना सिंह व कथावाचक नृसिंह देव जी महाराज व अन्य सारठ . लगवां गांव स्थिति बजरंगबली मंदिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर शुक्रवार को आसपास के श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा बजरंगबली मंदिर से नावा बांध पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशों में जल भरा गया. गाजे- बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा में शामिल लोग कथा स्थल पहुंचे. जल यात्रा में मुख्य कथावाचक नृसिंहदेव गोस्वामी, पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह भी शामिल हुए.
कलश पूजन के बाद वृंदावन धाम से पधारे श्री नृसिंहदेव गोस्वामी ने भागवत कथा शुरू की. शोभा यात्रा में सनतन प्रसाद सिंह, उमेश सिंह, भोलानाथ सिंह, कैलाश सिंह, नरेश सिंह, व्यास सिंह, दिनेश मिश्रा, निर्मल चौधरी, अशोक मिश्रा, कृष्ण प्रसाद सिंह, बिशनदेव राय , विनोद सिंह, आशीष सिंह , संजय प्रसाद सिंह ,रामानंद कुमार सिंह, युगल किशोर सिंह, व्यास सिंह,विमल कुमार सिंह, रुपेश कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह, मनु लाल सिंह ,श्यामल प्रसाद सिंह ,चंद्रकिशोर प्रसाद सिंह, सनिल सिंह, मंगल नापित, नागेश्वर रवानी समेत सभी ग्रामवासी मौजूद रहे. संध्या समय कथावाचक श्री नृसिंहदेव गोस्वामी महाराज ने सेवाधिकारी राधारमण मंदिर में आज प्रथम दिन के श्रीमद्भागवत कथा में कुछ प्रसंगों का उल्लेख करते हुए बताया कि कलियुग के समस्त दोष व कलह, जिससे जीवन अव्यवस्थित रहता है. उन समस्त दोषों को दूर करने का एकमात्र उपाय श्रीमद्भागवत है. वहीं गोकर्णोपाख्यान का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में सुख का उपाय किसी के गुण-अवगुण को न देखते हुए अपनी मति को केवल भागवत भजन में ही लगाये रखें.