झामुमो कार्यकर्ता पर मारपीट, छिनतई व हसुआ से वार करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज
सारठ में एक कपड़े की दुकान पर पूर्व विधायक के खिलाफ हुई नारेबाजी मामले में झामुमो कार्यकर्ता की पिटाई के बाद हुई प्राथमिकी मामले में दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दी है और झामुमो कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
सारठ . पूर्व विधायक के खिलाफ नारेबाजी के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं की पिटाई के बाद हुई प्राथमिकी मामले में बुधवार को दूसरे पक्ष के मोहन राय ने भी परिमल सिंह समर्थक सोनू पाठक पर मारपीट, छिनतई व हसुआ से मारने का आरोप लगाया है और प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये शिकायत पत्र में कहा गया है कि 23 सितंबर की शाम चार बजे पारिवारिक समस्या के लिए मित्र सन्नी सिंह, रूपेश सिंह, विधान सिंह और राकेश राय के साथ गाड़ी संख्या जेएच-15 एजी-1001 से देवघर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते मे जोगिया टिकुर के पास होटल में चाय पीने रुके. गाड़ी से उतरे ही थे कि वहां पहले से मौजूद सोनू पाठक ओर उसके साथ दो तीन लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की और धमकी दी. मोहन राय ने कहा कि उन्हें सोनू पाठक ने धमकी दी कि तुमलोग बहुत पैसा कमाये हो, रंगदारी के तौर पर दो लाख दो. वहीं यह कहकर फोन कर अपने लोगों को बुलाने लगा. मोहन राय ने कहा कि विरोध करने पर सोनू पाठक ने होटल में सब्जी काटने वाला हंसुआ उठा कर उसके मित्र राकेश राय को मारने के लिए दौड़ा तथा अन्य लोगो ने मुझे पकड़ते हुए जेब से 3700 सौ रुपये जबरन निकाल लिये. बताया कि सोनू पाठक के उग्र रूप को देखकर हमलोगों ने दूसरों की मदद से उसे उठाकर गाड़ी में बिठाया और सारठ पुलिस को सुपुर्द करने होटल से निकले, जिसके बाद महावीर चोक पर पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह के सामने सारठ पुलिस को उसे सौंप दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि सोनू पाठक पूर्व से विभिन्न आपराधिक मामले में संलिप्त है. पुलिस को सौंपने के बावजूद रात में राकेश राय को फ़ोन कर जान से मारने की उसने धमकी दी है. शिकायत पर सारठ पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है