पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने केक काटकर मनाया जन्मदिन
मधुपुर के खलासी मोहल्ला स्थित आवासीय परिसर में पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया
मधुपुर. शहर के खलासी मोहल्ला स्थित आवासीय परिसर में बुधवार को गोड्डा के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया. उनके आवास में सुबह से ही संस्थाओं, समाजसेवी, व्यवसाय वर्ग के लोगों का तांता जन्मदिन के बधाई देने के लिए लगा रहा. सभी लोगों ने पूर्व सांसद को बुके देखकर उनके लम्बे व स्वस्थ जीवन की बधाई दी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनकी पसंद का पाइनएपल केक कटवाया. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा आप समस्त लोग मेरे परिवार का हिस्सा है. आज मैं जो कुछ भी हूं आप लोगों के स्नेह और प्रेम की वजह से हूं. मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शबाना खातून, फैयाज कैसर, गोल्डी खान, सैफ़ अहमद, दिनेशानंद झा, झारखंड इंटक प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला इंटक अध्यक्ष अनंत मिश्रा, मनोज कलबालिया, अनिल राव, इमरान अशर्फी, राजा, अभिनव, राजीव, कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है