झारखंड : 10 जून को देवघर आएंगी राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, तैयारी में जुटें बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान आगामी 30 जून तक चलेगा. इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है. इसी के तहत आगामी 10 जून को राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया देवघर आ रही है. शिवलोक परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगी.
Jharkhand News: 30 जून तक चलने वाले भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान को लेकर गुरुवार को देवघर के मैहर गार्डन में भाजपा की गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता देवघर जिलाध्यक्ष सह विधायक नारायण दास ने की. इस अवसर पर प्रदेश की ओर से कार्यक्रम प्रभारी राकेश प्रसाद, सांसद डॉ निशिकांत दुबे, जिला प्रभारी बबलू भगत मुख्य रूप से मौजूद थे. इस बैठक में लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद ने कहा कि 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चलना है. इसी कड़ी में 10 जून को राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया देवघर आ रही हैं. वे इसी दिन देवघर स्थित शिवलोक परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगी. 11 को सुबह नौ बजे वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दुमका रवाना हो जायेंगी. इसलिए इस जनसभा को सफल बनाने में अभी से जुट जायें.
केंद्रीय योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाये कार्यकर्ता
लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि जन-जन तक केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कई बड़ी-बड़ी योजनाओं की सौगात दी है. जनता की सुविधा को लेकर किये कार्यों को लेकर लोगों के बीच जायें.
काम की बदौलत जनता 2024 में भी रिकार्ड मतों से जिताएगी : डॉ निशिकांत दुबे
बैठक में सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने देश के हर क्षेत्र में काम किया है. गोड्डा लोकसभा में भी प्रत्येक पंचायत विकास के काम हमने किया है. इतना काम हुआ कि कार्यकर्ता हर घर जाकर गर्व से जानकारी सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे जनता पर पूरा विश्वास है. क्षेत्र की जनता 2024 में मेरे काम का इनाम रिकार्ड मतों से जीता कर देगी. गोड्डा के जिलाध्यक्ष राजीव मेहता ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान को लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मिलकर सफल बनायेंगे. वहीं, जिला प्रभारी बबलू भगत और संजीव जजवाड़े ने भी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा.
जी-जान से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं सभी : नारायण दास
इससे पूर्व स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष नारायण दास ने कहा कि मिलकर महाजनसंपर्क अभियान को सफल बनाना है. इसमें सभी कार्यकर्ता जुट जाये. कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में लाभार्थी सम्मेलन छह जून को मधुपुर, 19 को जरमुंडी, 20 को देवघर में होगा. वहीं, 15 को युवा मोर्चा का सम्मेलन जरमुंडी में होगा. सभी मोर्चा को इस सम्मेलन में को-ऑर्डिनेट करना है. इसके अलावा वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन सात जून को देवघर और जरमुंडी, आठ जून को मधुपुर में होगा. 25 को प्रधानमंत्री के मन की बात को सभी कार्यकर्ताओं का 10 हजार बूथों पर सुनेंगे.
बैठक में ये सभी थे शामिल
इस बैठक में मुख्य रूप से देवघर जिला प्रभारी बबलू भगत, गंगा नारायण सिंह, गोड्डा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव जजवाड़े, अधीर चंद्र भैया, पंकज सिंह भदोरिया, कृष्ण मुरारी चौबे, कृष्ण कन्हैया, सचिन रमानी, पप्पू यादव, सचिन सुल्तानिया, दिलीप सिंह, भूषण सोनी, अजय शाह, अनिल कुमार साह, देवेंद्र नाथ सिंह, अमित भगत, पप्पू शर्मा, लाल बहादुर सिंह, राजेश टेकरीवाल, संजीव सिंह, गजाधर सिंह उपस्थित थे.