20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया बोलीं- पीएम की प्राथमिकता में रहा संथाल परगना का विकास

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि झारखंड में महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गयी है. नक्सली फिर से सिर उठाने लगे हैं.

Deoghar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ वर्षों के कार्यकाल में संताल परगना को बहुत कुछ दिया है. यहां एयरपोर्ट आया, एम्स का निर्माण शुरू हुआ, रेल का जाल बिछा, बंदरगाह बने, चारों ओर एनएच कनेक्टिविटी हुई. लेकिन दूसरी ओर झारखंड की हेमंत सरकार जनहितैषी नहीं, खुद की हितैषी बन गयी है. उक्त बातें मैहर गार्डन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गयी है. नक्सली फिर से सिर उठाने लगे हैं.

प्रधानमंत्री ने संताल परगना जैसे पिछड़े इलाके को विकसित करने के लिए आधारभूत संरचना की मजबूती पर जोर दिया और काम धरातल पर दिखने लगा है. उनके काम ऐतिहासिक रहे हैं, जिसका लाभ देश की अंतिम छोर में बैठे व्यक्तियों को भी मिल रहा है. प्रेस कांफ्रेंस में सिंधिया ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की. जैसे स्वच्छ भारत मिशन, जनधन योजना से गरीबों को बैंक से जोड़ना, डीबीटी का सिस्टम, जिससे सीधे दिल्ली से पैसा लाभुकों के बैंक खाते में जाने लगा.

डिजिटल क्रांति, वीडियो कांफ्रेंसिंग, कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने का काम, वर्ल्ड वाइड एकेडमी से जुड़कर अब बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं. ये सभी क्रांतिकारी काम देश में हुए हैं. स्टार्ट अप इंडिया और मेक इन इंडिया से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम हुआ है. मुद्रा लोन से लोग अपना स्वरोजगार कर रहे हैं. आत्मनिर्भर भारत के लिए उठाये गये कदम के कारण की छवि ग्लोबल हुई है. किसान योजना और मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री सीधे सुदूरवर्ती गांव के लोगों से बातचीत करते रहे.

एमपी व एमएलए के कार्य से प्रभावित हूं

सिंधिया ने कहा कि यहां के एमपी और एमएलए ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने विकास का रास्ता संताल परगना में खोला है. मोदी जी के विकास को जमीन तक लाने का काम किया है. उनके विकास कार्यों से मैं बहुत प्रभावित हूं. यहां गौरतलब बात यह है कि प्रेस कांफ्रेंस में सिंधिया ने गोड्डा के हैंडलूम से बनी साड़ी पहनकर आयीं और इसकी खूब प्रशंसा की. प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास, राजस्थान के विधायक गोपीचंद मीना, कनिष्कांत दुबे सहित कई नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें