30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व स्पीकर ने चलाया जनसंपर्क अभियान, कैजुअल मजदूरों को वोट करने के लिए किया जागरूक

दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व स्पीकर ने प्रचार के अंतिम दिन कोलियरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया और मजदूरों से वोट करने की अपील की.

चितरा . पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने प्रचार के अंतिम दिन ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के लिए चितरा कोलियरी क्षेत्र के विभिन्न कोयला लोडिंग प्वाइंट में जाकर मजदूरों को वोट करने हेतु जागरूक किया, साथ ही उन्होंने झामुमो के पक्ष में वोट देने की अपील की. मालूम हो कि चितरा कोलियरी में सैकड़ों गांवों से दिहाड़ी मजदूर हजारों की संख्या में कोयला लोड कराने प्रतिदिन आते हैं, जिसमें सारठ विधानसभा सहित नाला और जामताड़ा विधानसभा के भी मजदूर शामिल हैं. इस अवसर पर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने हेमंत सोरेन को झूठे केस में फंसाकर जेल में डाल दिया है. नलिन सोरेन की जीत हेमंत सोरेन के जेल का ताला खोलने का काम करेगा. केंद्र की भाजपा सरकार की नजर यहां के खनिजों पर है. वहीं एक आदिवासी मुख्यमंत्री के कार्य और बढ़ती लोकप्रियता मोदी-शाह की जोड़ी पचा नहीं पा रही है. लेकिन चार जून के बाद देश में बदलाव होगा. महागठबंधन की सरकार बनेगी. यहां तो असली गुनहगार सैकड़ों की संख्या में भाजपा में पहले से हैं और कई भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल भी हुए हैं, सबका हिसाब किताब होगा. आपके वोट से निर्दोष छूटेंगे और दोषी सलाखों के पीछे होंगे. मौके पर झामुमो के राम मोहन चौधरी, चितरा पंचायत अध्यक्ष रवींद्र भोक्ता, मजदूर लीडर संत लाल रजक, प्रकाश यादव, जगन्नाथ यादव, रवी सिंह, मदन सिंह, यूनियन नेता नवल राय, अशोक भोक्ता, युगल राय, राजेश राय, सतीश सिंह सहित दर्जनों लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें