पूर्व स्पीकर ने कचुवासोली पंचायत में चलाया जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कराया अवगत

पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने गुरुवार को कचुवासोली पंचायत के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों को हेमंत सरकार की जनकाल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 8:37 PM

पालोजोरी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने प्रखंड के कचुवासोली पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को हेमंत सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि हेमंत सरकार ने गरीब असहाय व लाचार लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी हैं. इसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है. इसमें मुख्य रूप से सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, ग्रीन राशन कार्ड के अलावा 200 यूनिट बिल माफ कर दिया गया है. उन्होंने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में बारे में भी ग्रामीणों को बताया. उन्होंने ग्रामीणों को इस संबंध में जागरूक करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में झामुमो व गठबंधन सरकार को वोट करने की भी अपील की. उन्होंने नंदकुरा, सालजोर, काशीटांड़, दलदली, घोरपरहा, महुआटांड़, मोहलीटोला गांव का दौरा किया. मौके पर झामुमो के नसीम अंसारी, जब्बार अंसारी, संदीप चौधरी, जियाराम, युगल राय, राजेश राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version