पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ हुई ज्यादती का करें हिसाब, झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में करें वोट : पूर्व स्पीकर

दुमका लोकसभा के प्रत्याशी को लेकर पालोजोरी प्रखंड के कई गांवों में पूर्व स्पीकर ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने झामुमो प्रत्यासी के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की और पूर्व सीएम के मामले से अवगत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:32 PM

सारठ . दुमका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी प्रखंड के कई गांवों में इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में वोट करने के लिए पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने लोगों से अपील की. वहीं इस दौरान कई गांवों में जनसंपर्क किया. गांव में लोगो से मिलकर पूर्व स्पीकर ने कहा कि झारखंडियों को अपने नेता हेमंत सोरेन के साथ हुई ज्यादती का हिसाब झामुमो प्रत्याशी को वोट देकर चुकाना है. उन्होंने कहा कि आप सभी को जगाने आये हैं.. हेमंत सोरेन को राजनैतिक साजिश के कारण जबरन जेल में डाल दिया गया है, हमारे प्रत्याशी नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा से सात बार से विधायक हैं. उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताने के लिए वोट के दिन एक भी सदस्य घर पर न रहें, इस अवसर पर पहरुडीह पंचायत के मुखिया इंताज अंसारी ने गर्मजोशी से पूर्व स्पीकर का स्वागत किया और तन मन धन से महागठबंधन प्रत्याशी नलिन सोरेन को जिताने के लिए अपने पंचायत से सबसे अधिक वोट दिलवाने का भरोसा दिया. जनसंपर्क में मुख्य रूप से बरमशोली, पहरुडीह, आदिवासी टोला, असना, पहरुडीह मदरसा मोड़ में भी पूर्व स्पीकर लोगों से मिले. मौके पर सहमुद्दीन अंसारी, रजाउल अंसारी, महमूद अंसारी, हनीफ मियाँ, हसन अंसारी, रशीद मियाँ, नसीम अंसारी, जब्बार अंसारी, मुजाहिद अंसारी, किशन झाझरिया साथ में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version