22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपिता को किया याद, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूर्व स्पीकर व मजदूर नेताओं ने अर्पित किये श्रद्धा सुमन

चितरा कोलियरी में गांधी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता और मजदूर नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को याद किया.

प्रतिनिधि, चितरा . गांधी जयंती के अवसर पर चितरा कोलियरी के गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता व यूनियन प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, मजदूर नेता पशुपति कोल, पूर्व जिप सदस्य छाया कोल, झामुमो जिला मीडिया प्रभारी राममोहन चौधरी, राजेश राय, अशोक चौधरी, युगल किशोर राय, मजदूर नेता श्याम सुंदर तिवारी, बलदेव महतो, मानिक प्रसाद यादव समेत अन्य ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर नित्यानंद राय, अशोक भोक्ता, शमशेर अंसारी, इकराम अंसारी, वसीम अंसारी, बारीक अंसारी, मुज्जमिल अंसारी, सुदाम सिंह, नवल भोक्ता, सुमन भोक्ता, तहरुद्दीन अंसारी, राम किशोर मिश्रा, मुन्ना कुमार, धनंजय सिंह, आदित्य सिंह, सचिन राय, अवध बिहारी सिंह, राजू शर्मा संजय मिश्रा, सुनील झा, बुलबुल सिंह, सोएब अंसारी, जफ्फार अंसारी , अनिरुद्ध यादव समेत क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया. महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं, वह एक विचारधारा हैं : पूर्व स्पीकर पूर्व स्पीकर ने कहा कि महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं थे, वे एक विचारधारा हैं, जो कल भी थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. उनके विचारों को कभी खत्म नहीं किया जा सकता है. उनके विचारों को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आत्मसात किया जाता है. कहा कि गांधी के विचारों को भारत में साध्वी प्रज्ञा व पूजा शुक्ला जैसे लोग धूमिल करने का प्रयास करते है. लेकिन गांधी के सम्मान में कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता है. अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही अधिकार पाया जा सकता है. वहीं पूर्व जिप सदस्य छाया कोल ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों व उनके बताये गये रास्ते पर चल कर समाज का विकास संभव है. 0 गांधी जी के विचारधारा को कभी खत्म नहीं किया जा सकता है: भोक्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें