चितरा. चितरा कोलियरी में पिछले पांच दिनों से चल रहे लक्ष्मी गणेश महायज्ञ में विधि व्यवस्था का जायजा लेने पूर्व स्पीकर सह यज्ञ समिति चितरा कोलियरी ट्रस्ट के संयोजक शशांक शेखर भोक्ता भी यज्ञ मंडप पहुंचे. उन्होंने यज्ञ मंडप में मत्था टेका, साथ ही यज्ञ समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चितरा कोलियरी में यह 43 महायज्ञ हो रहा है. उन्होंने कहा कि यज्ञ से चितरा का माहौल पूरी से तरह आध्यात्मिक हो गया है. कहा कि यह यज्ञ मेला पूरी तरह सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षित है. यहां पुलिस प्रशासन और समिति के सदस्य पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि एक साल में एक बार माताओं बहनों को पूजा पाठ करने और मेला घूमने का अवसर प्राप्त होता है. कहा ज्यादातर महिलाएं घूमने फिरने के लिए बाहर बहुत कम जा सकती है. इसलिए इस तरह के आयोजन से उनको अपने लोगों से मिलने का भी अवसर प्राप्त होता है. साथ ही उन्होंने कहा इस भीषण गर्मी में भी यज्ञस्थल पर भक्तों को भीड़ उमड़ रही है. कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और मेडिकल की व्यवस्था की गयी है. मौके पर आचार्य संजय मिश्र, अध्यक्ष विवेका नारायण देव, युवा नेता प्रशांत शेखर, राजेश राय, राम मोहन चौधरी, युगल किशोर राय, अविनाश ठाकुर समेत दर्जनों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है