15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलियरी ओबी के निकट जलजमाव का पूर्व स्पीकर ने लिया जायजा, पानी की निकासी के लिए जीएम से की वार्ता

चितरा-पालोजोरी मुख्य सड़क पर कोलियरी ओबी के निकट जलजमाव होने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी की जानकारी मिलने पर पूर्व स्पीकर ने निरीक्षण किया और जीएम और पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से वार्ता की.

चितरा . पूर्व स्पीकर अध्यक्ष शशांक शेकर भोक्ता ने शनिवार को चितरा बस्ती -पालोजोरी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर कोलियरी ओबी के पास हुए जलजमाव का निरीक्षण किया. तीन दिनों से हुई बारिश के कारण सड़क पर तीन से चार फीट पानी जमा हो गया है, जिससे इस सड़क पर आवागमन बंद हो गया है और राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को हो रही परेशानी की सूचना मिलने पर पूर्व स्पीकर ने जायजा लेने के बाद अविलंब सड़क पर यातायात बहाल करने के लिए महाप्रबंधक एसपी माइंस ओपी चौधरी से बात की. वहीं उन्होंने पथ प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता को रोड की स्थिति से अवगत कराते हुए अविलंब एक अधिकारी भेजकर समस्या का समाधान हेतु पहल करने को कहा. पूर्व स्पीकर ने कहा राज्य सरकार की यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण सड़क है. इसलिए कोलियरी प्रबंधन को अविलंब पानी निकासी की व्यवस्था कर यातायात बहाल कराना चाहिए. इस बीच कोलियरी प्रबंधन की ओर से पानी निकासी के लिए पंप लगाने की प्रक्रिया की जा रही थी. मौके पर कृष्णा सिंह, रवींद्र सिंह, अशोक भोक्ता, मदन सिंह, राम मोहन चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.

लोगों का आरोप कोलियरी प्रबंधन की लापरवाही के कारण सड़क है बाधित

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सारठ- चितरा-बस्ती पालोजोरी मुख्य सड़क कोलियरी प्रबंधन की लापरवाही के कारण बाधित है. पथ निर्माण विभाग की यह सड़क चितरा कोलियरी को जामताड़ा, पश्चिम बंगाल और साहिबगंज गोविन्दपुर हाइवे से जोड़ती है. कोलियरी में कोयले की खुदाई के दौरान निकलने वाले ओबी ( मिट्टी-पत्थर ) को सड़क के दोनों किनारे पर जमा करने से ओबी का पहाड़ बन गया है. लोगों ने बताया कि पानी की निकासी वाले जगहों पर भी डंप ओबी का मलबा फैलने से पानी का जलजमाव सड़कों पर होने लगा है. कहा कि बारिश के दिनों में लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें