झारखंड : साहिबगंज में बर्बाद हो रहे फॉसिल्स, राज्य सरकार से मांगी गयी है संरक्षण की रिपोर्ट

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लोकसभा में साहेबगंज के मंडरो में 19 लाख करोड़ साल पुराना फॉसिल्स के बर्बाद का मामला उठाया था. इस पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जवाब देते हुए बताया कि इसके संरक्षण की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2023 5:09 AM

Jharkhand News: लोकसभा में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने साहेबगंज के मंडरो में 19 लाख करोड़ साल पुराना फॉसिल्स के बर्बाद होने के साथ-साथ राज्य सरकार के संरक्षण में फॉसिल्स स्टोन के अलावा गिट्टी और बालू के अवैध खनन पर सवाल उठाया था. उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से सीबीआई और एनआईए से जांच कराने की मांग की थी. सांसद डॉ दुबे के इस प्रश्न पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि राज्य सरकारों को खनिज के अवैध खनन और भंडारण को रोकने तथा उनसे जुड़े कार्यों के लिए नियम बनाने का अधिकार केंद्र सरकार ने दिया है. अवैध खनन पर नियंत्रण राज्य सरकार के क्षेत्र में आता है. साहेबगंज के मंडरो में फॉसिल्स के अवैध खनन का मामला राज्य सरकार से संबंधित है.

वाहनों के आवागमन से फॉसिल्स हो रहा क्षतिग्रस्त

केंद्रीय खान मंत्रालय ने पांच जनवरी, 2023 और छह मार्च, 2023 को राज्य सरकार को पत्र भेजकर कहा है कि संताल परगना के मंडरो समेत साहिबगंज जिले के गुरमीपहाड़, बॉस्कोबेदो और तारा गांव आदि इलाके में वाहनों के आवागमन से फॉसिल्स क्षतिग्रस्त हो रहा है. इसके साथ ही भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस इलाके में पुराने जीवाश्म का किसी भी तरह से हुए नुकसान को देखने एवं प्राकृतिक रूप से संरक्षित करने के लिए टीम का गठन किया था.

कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध

टीम ने संथाल परगना के इन इलाकों के दौरे के क्रम में पाया कि कुछ पादप जीवाश्म, कैंपेनिंग पिकनिक) कृषि संबंधी कार्यकलापों, ट्रैक्टर ,मोटर बाइक और बैलगाड़ी की आवाजाही के लिए गैर मोटर योग्य सड़क पर वर्धित मानव कार्यों के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस मामले में जीएसआई की सिफारिशों को लागू करने और इस मामले में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है.

Also Read: Indian Railways News: गोड्डा से राजेंद्र नगर के बीच दौड़ी नयी ट्रेन, निशिकांत दुबे ने दिखायी हरी झंडी

एनजीटी और माइनिंग एक्ट का हो रहा उल्लंघन

मालूम हो कि सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लोकसभा में सवाल उठाते हुए कहा था कि संथाल परगना में माइनिंग के सिवाय रोजगार का कोई दूसरा साधन नहीं है, लेकिन यहां 19 लाख करोड़ साल पुराना फॉसिल्स नष्ट हो रहा है. इस पर बीरबल साहनी ने पूरा रिसर्च किया है, लेकिन सारे फॉसिल्स की स्टोन माफिया द्वारा क्रशिंग कर दी गयी है. इस मामले में मुख्यमंत्री के निजी सचिव भी इन दिनों जेल में बंद है. उन्होंने कहा है यह फॉसिल स्टोन बांग्लादेश तक जा रहा है. एनजीटी के नियमों का उल्लंघन हो रहा है.माइनिंग एक्ट का भी उल्लंघन किया जा रहा है. इस इलाके में गिट्टी और बालू का अवैध पैमाने पर खनन करने के साथ-साथ बांग्लादेश भी भेजा जा रहा है.

10 हजार करोड़ जो बाहर चला गया है उसे लाकर गरीबों में बांटा जाये

सांसद ने कहा है कि साहेबगंज जिले में अवैध पत्थर खनन के दौरान और तस्करी में 10 ट्रक गंगा नदी में डूब गये, उन ट्रकों का मालिक कौन है. उन ट्रकों को लेने के लिए कोई नहीं आया. इस तरह से यह अवैध खनन का बड़ा घोटाला है. उन्होंने केंद्र सरकार से इससे मुक्त करते हुए इस घोटाले का 10 हजार करोड़ रुपये जो बाहर चला गया उसे लाकर गरीबों में बांटने की अपील भी की है.

Next Article

Exit mobile version