20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news: लापता महिला का शव कुएं से बरामद

सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत अजय नदी के अगल स्थित सिंचाई कूप में मिला

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत अजय नदी के अगल स्थित सिंचाई कूप में शुक्रवार को पांच दिनों से लापता महिला का शव बरामद हुआ. इसकी सूचना पाकर थाना एसआई युमना चौधरी, एएसआई विशंभर विश्वकर्मा, रामबृक्ष सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृतका रीना देवी का शव कुएं से निकलवाया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर अगल-बगल दर्जनों ग्रामीण जमा हो गये. शव की पहचान बिहार की जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के साकल गांव निवासी गोपी दास की पत्नी रीना देवी के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रकिया पूरी को शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. दरअसल, मृतक महिला के पति गोपी दास ने बताया को सेतानी हरकत के उपचार के लिए पत्नी की दो वर्ष पहले सारठ मजार लाये थे. बीते 25 नवंबर को नदी से मजार आने के क्रम में गायब हो गयी थी, जिससे काफी खोजबीन की. पर कुछ पता नहीं चला. घटना को लेकर सारठ थाने में गायब होने की शिकायत की गयी थी. इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें