देवघर : 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर, बासुकिनाथ, गोड्डा व मधुपुर रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट कार्य का शिलान्यास करेंगे. ये कार्य अमृत भारत याेजना के तहत किये जायेंगे. साथ ही पीएम मोदी जसीडीह वर्ल्ड क्लास स्टेशन की आधारशिला भी रखेंगे. गांधी नगर व बनारस के तर्ज पर जसीडीह वर्ल्ड क्लास स्टेशन के निर्माण में 500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पीएम मोदी पूरे राज्य में रेलवे की कुल 7700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं. इनमें सबसे अधिक गोड्डा संसदीय क्षेत्र में 1100 करोड़ की रेलवे की योजना है. जसीडीह राज्य का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन होगा. इस वर्ल्ड क्लास स्टेशन में एयरपोर्ट के तर्ज पर टर्मिनल बनेगा. वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में ही फाइव स्टार होटल की सुविधा सहित रेलवे कार्यालय के साथ अनारक्षित व एग्जीक्यूटिव वेटिंग रूम, एसी आरक्षित व वीआइपी हॉल, क्लॉक रूम, शिशु देखभाल कक्ष, मॉड्यूलर शौचालय, रिटेल स्टॉल, फूड कोर्ट, एसी रेस्टोरेंट, कॉन्फ्रेंस हॉल, कॉमर्सियल एरिया, इमरजेंसी प्राइमरी अस्पताल, एक्सेस कंट्रोल, मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, प्लेटफॉर्म पर छत के माध्यम से एयर कॉनकोर्स को कवर किया जायेगा. स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रिपल हाइट पिच रूफ बनेगा, प्लेट फॉर्म की छत एल्यूमीनियम की होगी. सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर होंगे. स्टेशन के बाहर अलग-अलग वाहनों की पार्किंग, चौड़ी सड़कें, गार्डन, कैफेटेरिया सहित आकर्षक लाइट होगी.
देवघर स्टेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे सांसद निशिकांत दुबे
26 फरवरी को पीएम मोदी दिल्ली से ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. रेलवे द्वारा देवघर व गोड्डा स्टेशन में समारोह की तैयार की जा रही है. सुबह 10:45 बजे समारोह का आयोजन होगा. मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे व आसनसोल डिवीजन डीआरएम चेतनानंद सिंह ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को पत्र भेजकर समारोह में आमंत्रित किया है. सांसद डॉ दुबे देवघर स्टेशन में समारोह में शिरकत करेंगे.देवघर स्टेशन में प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर मंच बनाया जा रहा है. समारोह में प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण किया जायेगा, जिसे आम लोग भी सुन सकते हैं.
क्या कहते हैं सांसद निशिकांत दुबे
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पूरे राज्य में रेलवे की कुल 7700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है. इसमें सबसे अधिक गोड्डा संसदीय क्षेत्र में 1100 करोड़ की रेलवे की योजना है. पीएम मोदी जसीडीह वर्ल्ड क्लास स्टेशन की भी आधारशिला रखेंगे. जसीडीह वर्ल्ड क्लास स्टेशन के निर्माण में 500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पीएम मोदी का संताल परगना में रेलवे के क्षेत्र में विशेष फोकस शुरुआत से रही है. आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशन में विश्वस्तरीय सुविधा मिलने जा रही है.
Also Read : Deoghar News: शिव बारात की बढ़ेगी भव्यता, क्राउड मैनेजमेंट एजेंसी की ली जायेगी मदद