हेमंत सोरेन के हाथ को करें मजबूत, सारठ में शिलान्यास का सच जल्द आयेगा सामने : चुन्ना
सारठ से झामुिमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह ने प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और समर्थन मांगा. इस दौरान हेमंत सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी.
सारठ. विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है. वहीं प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान व चुनाव प्रचार तेज हो गया है. शनिवार को झामुमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने प्रखंड के खागा, धावा, कुंजोड़ा, रघुवाडीह पंचायत के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर समर्थन मांगा. झामुमो प्रत्याशी के गांव पहुंचने पर आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. चुन्ना सिंह ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से हेमंत सोरेन की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की झारखंड में सरकार बनेगी. गठबंधन की सरकार बनाने के लिए आप सभी झामुमो के पक्ष में वोट करें. उन्होंने हेमंत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि मईंया सम्मान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, गुरु जी क्रेडिट कार्ड, बिजली बिल माफी, किसानों का ऋण माफी योजनाओं से महिला, किसान, आम लोगों को लाभ मिला है. वहीं बिराजपुर गांव में दर्जनों की संख्या में मौजूद लोगों ने झामुमो प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया. जेएमएम प्रत्याशी चुन्ना सिंह ने कहा कि सारठ में विकास का बात करने वालों ने विनाश की गाथा लिखी है. समय आने पर शिलान्यास का सच सामने आयेगा. 10 वर्षों से जनता का अपमान व सम्मान से खिलवाड़ करने वाले विधायक को जनता उखाड़ फेकेगी. कहा कि यह चुनाव चुन्ना का नहीं बल्कि गरीबों के सम्मान की लड़ाई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है