कोर्ट में सबूत नहीं दिया, चार आरोपी हुए रिहा

एसीजेएम मीनाक्षी मिश्रा की अदालत द्वारा चार आरोपियों लक्ष्मण यादव, मनोज कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव एवं गीता देवी को सबूत के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 6:21 PM

देवघर. एसीजेएम मीनाक्षी मिश्रा की अदालत द्वारा जीआर केस सरकार बनाम लक्ष्मण यादव व अन्य की सुनवाई पूरी की गयी. इस मामले के चार आरोपियों लक्ष्मण यादव, मनोज कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव एवं गीता देवी को सबूत के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया गया. सभी आरोपी जसीडीह थाना के डोमनाटांड़ गांव के रहने वाले हैं. इनके विरुद्ध जसीडीह थाना में राजेंद्र प्रसाद यादव के बयान पर 21 जनवरी 2017 को मारपीट व छेड़खानी के आरोप में केस दर्ज हुआ था. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से एक भी गवाही नहीं दी गयी. अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version