20 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन से चार लाख अतिरिक्त बर्थ की हुई व्यवस्था :सीपीआरओ
पूर्व रेलवे द्वारा 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने से रेल यात्रियों के लिए चार लाख स्पेशल बर्थ की व्यवस्था हुई है. यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है.
संवाददाता, देवघर : पूर्व रेलवे द्वारा 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने से रेल यात्रियों के लिए चार लाख स्पेशल बर्थ की व्यवस्था हुई है. यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है. उन्होंने बताया कि, दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखकर ये 20 ट्रेनें 390 ट्रिप चलेंगी. पूर्वी रेलवे 03417/03418 मालदा टाउन – उधना- मालदा टाउन पूजा स्पेशल, 03007/03008 हावड़ा – खातीपुरा – हावड़ा पूजा स्पेशल, 03509/03510 आसनसोल – खातीपुरा – आसनसोल पूजा स्पेशल, 03131/03132 सियालदह – गोरखपुर – सियालदह पूजा स्पेशल, 03043/03044 हावड़ा – रक्सौल – हावड़ा पूजा स्पेशल, 03045/03046 हावड़ा – रक्सौल – हावड़ा पूजा स्पेशल, 03109/03110 सियालदह – वडोदरा- सियालदह पूजा स्पेशल, 03109/03110 सियालदह – वडोदरा – सियालदह पूजा स्पेशल, 03575/03576 आसनसोल – आनंद विहार – आसनसोल पूजा स्पेशल चलाएगी. 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन पूजा स्पेशल, 03465/03466 मालदा टाउन-दीघा-मालदा टाउन स्पेशल, 03101/03102 कोलकाता-पुरी-कोलकाता स्पेशल, 03187/03188 सियालदह-जयनगर-सियालदह स्पेशल, 03135/03136 कोलकाता-पटना कोलकाता स्पेशल, 03027/03028 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल, 03107/03108 सियालदह-लखनऊ-सियालदह स्पेशल, 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल, 03430/03029 मालदा टाउन सिकंदराबाद-मालदा टाउन स्पेशल, 03425/03026 मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन स्पेशल, 03413/03414 मालदा टाउन – नई दिल्ली – मालदा टाउन स्पेशल और 03483/03484 भागलपुर – नई दिल्ली – भागलपुर स्पेशल. इसके अलावा चार पूजा स्पेशल ट्रेनें हावड़ा से खातीपुरा, रक्सौल और न्यू जलपाईगुड़ी जैसी विभिन्न दिशाओं के लिए रवाना होंगी, जिसके परिणामस्वरूप पूजा सीजन के दौरान इन विशेष ट्रेनों को चलाने से 54,888 बर्थ उपलब्ध होंगी.चार पूजा स्पेशल ट्रेनें सियालदह से गोरखपुर, वडोदरा, जयनगर और लखनऊ जैसी विभिन्न दिशाओं के लिए रवाना होंगी. पूजा सीजन के दौरान इन विशेष ट्रेनों को चलाने से 98,376 बर्थ उपलब्ध होंगी.दो पूजा स्पेशल ट्रेनें कोलकाता स्टेशन से पुरी और पटना के लिए रवाना होंगी. पूजा सीजन के दौरान इन विशेष ट्रेनों को चलाने से 45,840 बर्थ उपलब्ध होंगी. दो पूजा स्पेशल ट्रेनें आसनसोल स्टेशन से खातीपुरा और आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होंगी. पूजा सीजन के दौरान इन विशेष ट्रेनों को चलाने से 39,456 बर्थ उपलब्ध होंगी.छह पूजा स्पेशल ट्रेनें मालदा टाउन स्टेशन से उधना, आनंद विहार टर्मिनल, दीघा, सिकंदराबाद, पुणे और नई दिल्ली जैसी विभिन्न दिशाओं के लिए रवाना होंगी. पूजा सीजन के दौरान इन विशेष ट्रेनों को चलाने से 1,00,042 बर्थ उपलब्ध होंगी.दो पूजा स्पेशल ट्रेनें भागलपुर स्टेशन से हरिद्वार और नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी. पूजा सीजन के दौरान इन विशेष ट्रेनों को चलाने से 60,416 बर्थ उपलब्ध होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है