28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झपट्टामार गिरोह ने बाइक सवार से चार लाख रुपये से भरा थैला उड़ाया, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

मधुपुर क्षेत्र के खलासी मोहल्ला मोड़ के पास झपट्टा मार गिरोह ने बाइक सवार दो लोगों से थैले में भरा चार लाख नकदी छीन लिया और फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मधुपुर . देवघर जिले के मधुपुर क्षेत्र में गिरिडीह- मधुपुर एनएच -114ए पर खलासी मोहल्ला मोड़ के निकट बुधवार की दोपहर को झपट्टा मार गिरोह ने बाइक पर सवार दो लोगों से थैले में भरा चार लाख नकदी झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गये. घटना के संबंध में शहर के लखना मोहल्ला निवासी पीड़ित मो. इकबाल अहमद ने बताया कि उसने पंचमंदिर रोड स्थित इलाहाबाद बैंक से दोपहर में चार लाख रुपये की निकासी की. वहीं पैसे को थैले में रखकर वह अपने साले महफूज हसन के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर लखना जा रहे थे. इसी क्रम में खलासी मोहल्ला मोड़ के निकट दोनों पहुंचे ही थे कि पीछे से काले रंग की पल्सर पर सवार दो अपराधी तेजी से आये और रुपये से भरे थैला को झपट्टा मारकर छीन लिया और तेज रफ्तार से गिरिडीह की तरफ भाग निकले. घटना के बाद उन लोगों ने शोर मचाया. हो-हल्ला किया मगर कोई सड़क पर सामने नहीं आया और उन लोगों को रोकने की भी कोशिश नहीं की. पीड़ित ने कहा कि उन लोगों ने कुछ दूरी तक बाइक से अपराधियों का पीछा भी किया. मगर अपराधी इतनी तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे कि बहुत दूर निकल गये. घटना के बाद पीड़ित ने मधुपुर थाने में आकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस बल घटनास्थल पर गयी. पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए स्थल का जायजा लिया. इधर पुलिस ने खलासी मोहल्ला और लखना के रास्ते जाने वाली मधुपुर- गिरिडीह सड़क के किनारे विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. बताया जाता है कि झपट्टा मार गिरोह बाइक सवार अपराधियो का वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. वहीं घटना को लेकर थाना में मामला भी दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें