देवघर में खड़ी चार पुरानी बसों में लगी आग, दो करोड़ के नुकसान का दावा

नगर थानांतर्गत बिलासी टाउन स्थित शिवपुरी मुहल्ले में खड़ी बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा की चार पुरानी बसों में सोमवार शाम अचानक आग लग गयी. चारों बसें उनके आवास के पास ही खड़ी थीं. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:38 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत बिलासी टाउन स्थित शिवपुरी मुहल्ले में खड़ी बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा की चार पुरानी बसों में सोमवार शाम अचानक आग लग गयी. चारों बसें उनके आवास के पास ही खड़ी थीं. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, किंतु आशंका जतायी जा रही है कि कोई उक्त बसों में आग लगाकर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही दमकल के साथ अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव, हवलदार चालक दिनकर देव व अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे व बसों में लगी आग को बुझाया. घटना में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. बगल में 15-20 और बसें खड़ी थी, जो बच गयी. हालांकि इस घटना में कितने की क्षति हुई है, इसका आकलन अग्निशमन विभाग द्वारा नहीं किया जा सका है. वहीं बस मालिक द्वारा अग्निशमन विभाग को कोई लिखित सूचना भी नहीं दी जा सकी है. किंतु बस मालिक दो करोड़ की क्षति का दावा कर रहे हैं.

पहले बस मालिक, परिजन व स्टॉफ के साथ की आग पर काबू पाने की कोशिश

जानकारी हो कि दोपहर बाद करीब चार बजे अचानक उस इलाके में धुआं उठते हुए दूर से ही दिखाई दे रहा था. वहीं आग की तेज लपटें भी काफी ऊंचाई तक दिख रही थी. घटना को देख बस मालिक दिनेशानंद झा सहित उनके परिजन, स्टाफ व अन्य लोग खुद बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किये. किंतु वे लोग बस में लगी आग पर काबू नहीं पा सके, तब घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. मुहल्लेवासियों के मुताबिक जहां बसें खड़ी रहती है, वहां नशेड़ियों का अड्डा है. हो सकता है कि उनलोगों द्वारा सिगरेट, गांजा पीने के दौरान आग लगी हो. बस मालिक दिनेशानंद ने बताया कि नशेड़ियों को लगातार वे लोग खदेड़ते हैं. हो सकता है कि नशेड़ियों ने जान बूझकर उनकी बसों में आग लगायी हो. दिनेशानंद का कहना है कि नशेड़ियों के जमघट की सूचना 15 दिनों पूर्व नगर थाना प्रभारी को सूचना दी गयी थी. पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव ने कहा कि घटनास्थल पर दमकल पहुंचने में थोड़ी कठिनाई हुई, क्योंकि सड़क पर करीब 15-20 बसें जैसे-तैसे खड़ी थीं.

हाइलाइट्स

बस ऑनर अध्यक्ष की थी सभी बसें

काफी दूर से दिखायी दे रही थीं आग की लपटें

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version