वरीय संवाददाता, देवघर : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी है. जानकारी के मुताबिक, पहली घटना में नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन चकाचक मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार रिखिया थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज निवाी टेटू कुमार घायल हो गया. दूसरी घटना में देवघर-दुमका पथ पर तालझारी थाना क्षेत्र के सहारा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल चल रही एक महिला बेहतियाडीह गांव निवासी पुष्पलता देवी घायल हो गयी. पुष्पलता किसी काम से बाजार गयी थी, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गयी. तीसरी घटना में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के सरैया कमरबढी बाजार के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार मंझोना गांव निवासी विकास मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. एक अन्य घटना में सीमावर्ती चकाई थाना क्षेत्र के हेठ चकाई बाजार के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार गुलशन त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गया. गुलशन के भाई विक्की कुमार ने बताया कि भैया घर से कुर्थी खरीदने बाजार गये थे, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है