बिजली पोल से टकराया वैन, औरंगाबाद के चार कांवरिया घायल
रिखिया थाना थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कांवरियाें से भरा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गया. इस घटना में बिहार अंतर्गत औरंगाबाद जिला अंतर्गत गोह थाना क्षेत्र के अल्हन परासी गांव निवासी चार कांवरिये घायल हो गये.
वरीय संवाददाता, देवघर रिखिया थाना थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कांवरियाें से भरा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गया. इस घटना में बिहार अंतर्गत औरंगाबाद जिला अंतर्गत गोह थाना क्षेत्र के अल्हन परासी गांव निवासी चार कांवरिये घायल हो गये. इनमें बैजनाथ शर्मा उर्फ बैजू शर्मा, पंकज कुमार, बृजेश कुमार व मुकेश कुमार शामिल हैं. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि एक पिकअप वैन पर सवार होकर 10 लोग पूजा करने बाबाधाम आये थे. बाबाधाम से पूजा करने के बाद मंगलवार की सुबह सभी बासुकिनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान रिखिया थाना इलाके में अनियंत्रित होकर पिकअप वैन सामने एक पोल से टकरा गया. डॉक्टर ने इन कांवरियों की हालत खतरे से बाहर बतायी है. उधर, दूसरी जगह हुए एक सड़क हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में सारठ थाना क्षेत्र के कजरी गांव निवासी विशाल कुमार मिर्धा व कैलाश मिर्धा शामिल हैं. सभी घायलों के इलाज के बाद डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है