देवघर कॉलेज बना इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता का ओवरआल चैंपियन

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन चार से नौ जनवरी तक पंजाब में होगा. देवघर कॉलेज देवघर के चार खिलाड़ी भी पंजाब में आयोजित होने वाले कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दम दिखायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 7:23 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . दुमका यूनिवर्सिटी के संत जेवियर्स कॉलेज महारो दुमका में इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देवघर कॉलेज को कुश्ती के फ्रीस्टाइल श्रेणी में प्रथम स्थान व ग्रीको रोमन श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त किया. फ्री-स्टाइल कैटेगरी के तहत 77 किग्रा भार वर्ग में राष्ट्रीय पहलवान गौरव राज को प्रथम स्थान, सत्संग कॉलेज के मोनू को द्वितीय स्थान और एसपी कॉलेज दुमका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. देवघर कॉलेज के राहुल मेहता को 63 किग्रा में प्रथम स्थान, रौनक गुप्ता को 60 किग्रा में प्रथम स्थान, आदित्य रंजन को 57 किग्रा भार वर्ग के फ्री-स्टाइल स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वहीं, देवघर कॉलेज के दशरथ मेहता और रोहित केशरी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. पंजाब में चार से नौ जनवरी तक राष्ट्रीय खेल का आयोजन होना है, उसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले और चयनित सभी खिलाड़ियों को टीम के साथ बतौर मैनेजर डॉ उत्तम कुमार राय व प्राचार्य अखिलेश तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version