16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी कर धनबाद से बिहार जा रहे चार ट्रक कोयला जब्त

देवीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान अवैध रूप से कोयला लदे चार ट्रकों को जब्त किया और थाना लेकर आयी.

प्रतिनिधि, देवीपुर.

देवीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान अवैध रूप से कोयला लदे चार ट्रकों को जब्त किया और थाना लेकर आयी. इस कार्रवाई के दौरान दो चालकों को मौके पर गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य ट्रकों के चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. पुलिस फरार चालकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जब्त किये गये चारों ट्रकों में क्रमशः ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 37 ई 5449 में लगभग 42 टन कच्चा कोयला, जेएच 02 बीके 2338 में करीब 42 टन, जेएच 13जे 6637 में 32 टन तथा ट्रेलर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 51बीटी 2427 में लगभग 55 टन कच्चा कोयला लोड है. जब्त कोयला धनबाद से देवघर के रास्ते बिहार भेजा जा रहा था. इसी क्रम में, देवीपुर पुलिस ने शरपुरा मोड़ के पास अवैध कोयला लदे ट्रकों को जब्त किया. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि, संबंधित कागजात मांगने पर कोई ठोस दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण यह कार्रवाई की गयी है. वर्तमान में, पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया है और मामला दर्ज कर दो चालकों को जेल भेज दिया गया है.

देवीपुर के रास्ते रोजाना कोयले की हो रही तस्करी

ज्ञात हो कि झारखंड के कोयला क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर अवैध तस्करी होती है. देवीपुर के रास्ते साइकिल व बाइक से लेकर बड़े वाहनों से कोयला ढोकर एक जगह से दूसरे जगह प्रतिदिन तस्करी की जाती है. धनबाद से झारखंड के अन्य राज्यों में कोयला तस्करों द्वारा व्यापक पैमाने पर ले जाने के लिए रणनीति बनायी जाती है, जिससे सरकार को लाखों रुपये की राजस्व हानि होती है.

———————————————————————

देवीपुर पुलिस ने शरपुरा मोड़ के पास की कार्रवाई

हरेक ट्रक में 30 से 55 टन लोड है कोयला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें