Deoghar News : संदिग्ध परिस्थिति में चार वर्षीय बच्चे की मौत, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
कुंडा थाना क्षेत्र के भंडारकोला दुर्गापुर के रहने वाले एक चार वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम आदिल अंसारी पिता जिबराइल अंसारी है. आदिल की मौत उसके ननिहाल दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के बरमासा सहारा गांव में हुई है.
वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के भंडारकोला दुर्गापुर के रहने वाले एक चार वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम आदिल अंसारी पिता जिबराइल अंसारी है. आदिल की मौत उसके ननिहाल दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के बरमासा सहारा गांव में हुई है. ननिहाल के ही एक व्यक्ति द्वारा उसे गंभीर हालत में गुरुवार दोपहर बाद इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर खबर मिलते ही बच्चे के चाचा सहित दुर्गापुर गांव के काफी लोग सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के चाचा ने कहा कि उसका भाई जिबराइल अंसारी छत्तीसगढ़ में मजदूरी करता है. उसकी पत्नी के साथ वर्ष 2022 से दहेज प्रताड़ना का केस चल रहा है. जिबराइल को एक ही बेटा था, जिसकी मौत हो गयी. केस करने के बाद जिबराइल की पत्नी बच्चे को लेकर अपने मायके में रहने चली गयी थी. बच्चे के चाचा ने आरोप लगाया कि बच्चे की हत्या कर सड़क दुर्घटना का रंग देने का प्रयास भाई के ससुराल वाले कर रहे हैं. कहा कि बच्चे के सिर में हल्की खरोंच है. इसके अलावा उसके शरीर में कहीं कोई गंभीर चोट के निशान नहीं हैं, जिससे यह लगे कि उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बच्चे की मौत की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी को दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है