Loading election data...

Google में विज्ञापन दिलाने के नाम पर देवघर के 6 डॉक्टरों से ठगी, साइबर थाने में केस दर्ज

देवघर में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बार दो ठगों ने गूगल में विज्ञापन दिलाने के नाम पर देवघर के 6 डॉक्टरों से ठगी कर ली. वादा के मुताबिक 15 दिनों के अंदर विज्ञापन शुरू नहीं होने के बाद डॉक्टरों ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया और साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2023 3:02 PM

Deoghar News: गूगल में विज्ञापन दिलाने के नाम पर देवघर शहर के 6 डॉक्टरों से करीब दो लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में सभी डॉक्टरों ने अपनी-अपनी शिकायत साइबर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, 12 जून को गूगल प्रतिनिधि बनकर डॉक्टरों के पास दो अज्ञात लोग पहुंचे और कम खर्च में अधिक विज्ञापन दिलाने का झांसा दिया. आरोपियों ने डॉक्टरों से कहा कि गूगल पर यह विज्ञापन देश-विदेश में दिखेगा. साथ ही संबंधित विज्ञापन में डॉक्टरों के नाम, फोटो सहित उनके क्लिनिक का फोटो व वीडियो भी रहेगा.

15 दिनों के अंदर विज्ञापन शुरू कराने का था वादा

डॉक्टरों से आरोपियों ने अग्रिम के तौर पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराते हुए 15 दिनों के अंदर विज्ञापन शुरू कराने का वादा किया था. 15 दिन बीत गये, लेकिन डॉक्टरों का विज्ञापन गूगल पर शुरू नहीं हुआ. विज्ञापन के लिए क्लिनिक का वर्टिकल वीडियो और फोटो करने के लिए आरोपियों ने 15 दिनों का समय लिया था. पूरी अवधि बीतने के बाद डॉक्टरों का विज्ञापन गूगल में शुरू नहीं किया गया. संबंधित आरोपियों द्वारा दिये गये फोन पर संपर्क करने पर वे लोग टाल-मटोल करने लगे. इससे डॉक्टरों को ठगी की आशंका हुई और सभी ने अपनी-अपनी शिकायत साइबर थाने में दी.

जांच में जुटी साइबर थाने की पुलिस

साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, बैद्यनाथधाम स्टेशन क्रॉसिंग के आगे से सुभाष चौक के बीच के छह डॉक्टरों से ठगी की गयी है. ठगी के शिकार हुए डॉक्टरों में दो शिशु रोग विशेषज्ञ, एक मानसिक रोग विशेषज्ञ, दो महिला विशेषज्ञ व एक फिजिशियन डॉक्टर शामिल हैं. बता दें कि देवघर में ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है. जामताड़ा के साथ-साथ अब देवघर भी साइबर क्राइम का गढ़ बनते जा रहा है. यहां से लगभग हर दिन ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं.

Also Read: देवघर : मेडिकल कॉलेज में नामांकन के नाम पर डॉक्टर और उनके रिश्तेदार से लाखों की ठगी

Next Article

Exit mobile version