बेटे के केस में फंसने का दिया झांसा, 50 हजार रुपये की कर ली साइबर ठगी
नगर थाना क्षेत्र के हरिहरबाड़ी मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति को उसके बेटे के मुकदमे में फंसने का झांसा देकर अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा 50 हजार रुपये की साइबर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के हरिहरबाड़ी मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति को उसके बेटे के मुकदमे में फंसने का झांसा देकर अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा 50 हजार रुपये की साइबर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति सोमवार दोपहर में मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचे. पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक उनका बेटा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पढ़ाई करता है. एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद का परिचय महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के पदाधिकारी के तौर पर दिया. कहा कि आपका बेटा रेप केस में फंस गया है. उससे एक लाख रुपये मामले मैनेज कराने के नाम पर मांग की गयी. पैसे भेजने के लिये अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा गूगल-पे का नंबर दिया गया, जिसमें उन्होंने भय वश 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसके बावजूद भी अज्ञात मोबाइल धारक उनसे पैसे की मांग करता है. इसके बाद बेटे से बात करने पर ऐसी कोई घटना का सत्यापन नहीं हुआ, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचे. मामले में साइबर थाने की पुलिस से उन्होंने कार्रवाई का आग्रह करते हुए ठगी के पैसे वापद दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है