Deoghar News : किस्त का झांसा देकर 12227 रुपये की ठगी, पुलिस ने हत्थे चढ़ा आरोपित
सारवां थाना क्षेत्र के पथलचपटी गांव निवासी लतीफ अंसारी को अज्ञात मोबाइल धारक ने फोन कर लोन की किस्त का झांसा देकर 12 हजार की ठगी कर ली.
वरीय संवाददाता, देवघर : सारवां थाना क्षेत्र के पथलचपटी गांव निवासी लतीफ अंसारी को अज्ञात मोबाइल धारक ने फोन कर लोन की किस्त की मांग की. इसके बाद अज्ञात मोबाइलधारक के झांसे में आकर उसके दिये नंबर पर लतीफ ने लोन किस्त की राशि 12227 रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद भी उसके लोन की राशि कम नहीं हुई, तो शंका हुई. उन्होंने दोबार उस नंबर पर कॉल किया, तो रिसिव नहीं करने लगा. ठगी की आशंका होने पर पीड़ित लतीफ सोमवार को मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. उस वक्त भी ठगी के आरोपित का मोबाइल रिंग हो रहा था. लतीफ की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया इलाके में छापेमारी की. मौके पर आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया. हालांकि इस मामले में पुलिस फिलहाल कुछ नहीं बता रही है. लतीफ के मुताबिक उसने गाड़ी लोन पर लिया था. उसी के किस्त का झांसा देकर अज्ञात मोबाइल धारक ने 12227 रुपये की ठगी कर ली. मामले में उसने साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई का आग्रह की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है