Deoghar News : पेन-पेंसिल बनाने का झांसा देकर 17000 रुपये की ठगी
बाबा मंदिर परिसर में जल बिक्री करने वाले जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमिल गांव निवासी एक व्यक्ति को पेन-पेंसिल बनाने के सामान दिलाने का झांसा देकर 17000 रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है.
वरीय संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर परिसर में जल बिक्री करने वाले जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमिल गांव निवासी एक व्यक्ति को पेन-पेंसिल बनाने के सामान दिलाने का झांसा देकर 17000 रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उक्त पीड़ित प्रदीप कुमार राजहंस गुरुवार दोपहर में मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. उसने बताया कि पेन व पेंसिल बनाने के नाम पर उससे 17000 रुपये फोन-पे द्वारा ट्रांसफर करा लिया गया. यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर उसमें दिये मोबाइल नंबर पर उसने पहले संपर्क किया. इसके बाद उससे कार्ड बनाने के नाम पर फोन-पे का क्यूआर कोड भेजते हुए 650 रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया. उसके बाद रजिस्ट्रेशन आदि अन्य खर्च बताते हुए 3150 रुपये ट्रांसफर कराया गया. एक साथ उक्त रुपये भेजा, तो उससे कहा गया कि यह राशि फंस गया, इसलिए एक बार में 3100 व दूसरे बार में 50 रुपये भेजें. इस प्रकार बारी बारी से उक्त राशि यूपीआइ से ट्रांसफर करा लिया गया, फिर 7150 रुपये की मांग की गयी. उससे कहा गया कि हुसैनाबाद में माल है. पैसा देते ही घर पहुंच जायेगा. दोबारा उससे 7150 रुपये मांगने पर शक हुआ और वह मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. मामले में साइबर थाने में शिकायत देकर उसने कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है