Deoghar News : यूपी के लड़के को डेढ़ माह तक बनाया बंधक, ठग लिये 35500 रुपये
जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर मुहल्ले में यूपी के एक नाबालिग लड़के इंद्रजीत यादव से 35,500 रुपये ठगी करने व डेढ़ माह तक बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर यूपी के बस्ती जिला अंतर्गत लालगंज थाना क्षेत्र के निवासी इंद्रजीत के भाई रामेंद्र यादव यहां पहुंचे और उसे छुड़ाया.
प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर मुहल्ले में यूपी के एक नाबालिग लड़के इंद्रजीत यादव से 35,500 रुपये ठगी करने व डेढ़ माह तक बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर यूपी के बस्ती जिला अंतर्गत लालगंज थाना क्षेत्र के निवासी इंद्रजीत के भाई रामेंद्र यादव यहां पहुंचे और उसे छुड़ाया. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान उक्त स्थान पर पहुंचे और जांच की. घटना के संबंध में रामेंद्र यादव ने थाना में छह व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सभी लोग कालीपुर मुहल्ले में एक फर्जी कंपनी चला रहे हैं. डेढ़ माह पहले इंद्रजीत के मित्र प्रियांशु कुमार ने उक्त कंपनी में 18 से 25 हजार रुपये दिलाने की बात कह कर बुलाया था, जहां पहले से 30-35 युवक थे. इसके बाद इंटरव्यू के नाम पर 25500 रुपये लिया. काफी दिन तक उसे काम नहीं दिया. इसके बाद इंद्रजीत ने काम की मांग की, तो पैसा लेने के बाद सभी ने उसे बंधक बना लिया. उसे बाहर नहीं निकलने दिया जाता था. इसके बाद सभी ने उसके मोबाइल छीन लिये और परिवार के सदस्यों से बातचीत करने नहीं देते थे. डेढ़ माह बाद वह किसी तरह से इसकी जानकारी अपने भाई को दी. सूचना मिलते ही भाई रामेंद्र वहां पहुंच कर विरोध किया, तो उसे भी बंधक बना लिया. दोनों भाई द्वारा काफी विरोध करने पर उक्त सभी व्यक्ति ने 10,000 रुपये लेकर छोड़ दिये. इसके बाद पीड़ित थाना पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थान पर पहुंच कर जांच की व एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है