Deoghar news : होल्डिंग टैक्स नहीं देने पर 10 लोगों के खाता फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू
देवघर नगर निगम ने शहर के बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और विभिन्न बैंकों को उनके नाम भेजे है उनके खातों को फ्रिज कराने की प्रक्रिया शुरू करायी है.
संवाददाता, देवघर. शहरी क्षेत्र के बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्रवाई के क्रम में उनका खाता भी फ्रीज करना शुरू कर दिया. शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के 10 लोगों का खाता फ्रीज करने के लिए जिले के आठ बैंकों के विभिन्न शाखाओं के बैंक मैनेजरों को नगर आयुक्त ने पत्र भेजा है. पत्र में बैंक मैनेजरों को संबंधित व्यक्ति के नाम और बकाया राशि के बारे में जानकारी दी गयी है. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सक्षम लोग भी होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं. उन्हें चेतावनी देने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ उनके स्तर से लापरवाही की जा रही है.
बताया कि इसके बाद नगरपालिका अधिनयम 2011 की धारा 184 के तहत 10 बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के खाता फ्रीज करने के लिए एसबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक के मैनेजरों को लेटर लिखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अन्य बकायेदारों के नामों की भी सूची है, जिस निगम के स्तर से कार्रवाई के अगले चरण में बैंकों को भेजा जायेगा और उनके खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.इन लोगों के बैंक खाते किया जाना है फ्रीज
1 दानीलाल मरांडी – 400480 2 दिलीप कुमार सिंह – 370266.803 मनोज कुमार पोद्दार – 341181.07
4 सचिन मिश्रा -158485.335 पातो देवी -151218
6 पिंकी रानी – 120346.327 हरीश शेखर – 109921.60
8 अस्तमा देवी -98108.959 अनिल कुमार बलियासे – 95975.20
10 शिवानंद झा – 90224.96डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है