16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर से नये टीबी मरीजों को मिलेंगे हर माह एक हजार रुपये

टीबी मुक्त अभियान के तहत केंद्र सरकार ने टीबी मरीजों को पोषण युक्त भोजन के लिए दी जाने वाली निक्षय पोषण योजना की राशि बढ़ा कर दोगुनी कर दी गयी है. नवंबर माह से मिलने वाले सभी टीबी मरीजों को निक्षय योजना के तहत अब एक हजार रुपये हर महीने मिलेगा, जबकि पूर्व में इसके लिए टीबी मरीजों को पांच सौ रुपये ही मिलते थे.

संवाददाता, देवघर : टीबी मुक्त अभियान के तहत केंद्र सरकार ने टीबी मरीजों को पोषण युक्त भोजन के लिए दी जाने वाली निक्षय पोषण योजना की राशि बढ़ा कर दोगुनी कर दी गयी है. नवंबर माह से मिलने वाले सभी टीबी मरीजों को निक्षय योजना के तहत अब एक हजार रुपये हर महीने मिलेगा, जबकि पूर्व में इसके लिए टीबी मरीजों को पांच सौ रुपये ही मिलते थे. सरकारी अस्पतालों में टीबी का इलाज कराने वाले सभी मरीजों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत सीधे मरीज के बैंक खाते में दिया जा रहा है, ताकि टीबी के मरीज इस राशि से पोषण युक्त खान-पान कर सकें तथा स्वास्थ्य में सुधार हो.

पुराने मरीजों को नहीं मिलेगा लाभ

जिले में टीबी के मरीजों के लिए पोषण काफी जरूरी है, ताकि जल्द से जल्द टीबी मरीज ठीक हो सकें. इसके लिए विभाग की ओर से टीबी मरीजों को फ्री में इलाज के साथ दवा भी दी जाती है. वहीं सरकार ने सहायता राशि दोगुनी कर दी है. वर्तमान में जिले में 2284 टीबी मरीज पंजीकृत हैं, जिन्हें पुरानी पोषण योजना के तहत 500 रुपये दिये जा रहे हैं. इन पुराने टीबी मरीजों को नयी योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इस योजना के तहत एक नवंबर के बाद पंजीकृत हाेने वाले नये मरीजों को ही लाभ मिलेगा.

निक्षय मित्र के लिए लोग नहीं दिखा रहे हैं संवेदना

टीबी मरीजों को सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधा के अलावा सरकार की ओर से निक्षय मित्र की मुहिम शुरू की गयी थी, ताकि लोग निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी मदद कर सकें. टीबी मरीजों को दवा के साथ प्रोटीनयुक्त पोषक आहार का सेवन बहुत ही जरूरी है, लेकिन पैसे के अभाव में बहुत से टीबी मरीज प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं कर पाते है, इसके लिए निक्षय मित्र की शुरुआत कर गयी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार, बीते कई माह से जिले में लोग निक्षय मित्र बनने के लिए संवेदना नहीं दिखा रहे है और न ही किसी टीबी मरीजों को कोई गोद ले रहे है. विभाग के अनुसार कुछ माह पहले जो लोग कुष्ठ मरीजों को प्रोटीनयुक्त पोषक आहार उपलब्ध कराने के लिए गोद लिया था, उन्हें भी ये लोग प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ भी नहीं उपलब्ध करा रहे हैं. हालांकि सरकार सभी को निक्षय पोषण योजना के तहत राशि दे रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

नवंबर माह से टीबी के नये मरीजों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा. वहीं पुराने मरीजों को पहले जो राशि दी जाती थी, वही दी जायेगी. निक्षय मित्र के लोग नहीं आ रहे हैं. लोगों को निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की सहायता करनी चाहिए.

डॉ संचयन, जिला यक्ष्मा

पदाधिकारी

———————————-

– निक्षय पोषण योजना की राशि बढ़ा कर की गयी दोगुनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें