सेवानिवृत्ति पर दो कोल कर्मियों को दी गयी विदाई

चितरा कोलियरी में कर्मियों के लिए समारोह का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:12 PM
an image

चितरा. चितरा कोलियरी में सेवानिवृत कर्मियों के लिए मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शॉवल ऑपरेटर नित्यानंद मिश्रा व सुनील राय को भावभीनी विदाई दी गयी. वहीं, महाप्रबंधक ओपी चौबे, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी व अन्य ने कोल कर्मियों को माल्यार्पण एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर जीएम चौबे ने कहा कि नियम के तहत एक दिन सभी को अपने कार्य से सेवानिवृत होना ही पड़ता है. कहा कि आप दोनों के योगदान को कोलियरी परिवार याद रखेगी. मंच संचालन मानिक प्रसाद यादव ने किया. मौके पर वर्कशॉप इंचार्ज जयकांत सिंह, एडिशनल जीएम विनय कुमार झा, प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी, प्रद्युम्न गिरि, त्रिलोचन प्रसाद राय, संदीप कुमार, मोहन सिंह प्रदीप सिंह, रामदेव दास, नवीन चौधरी, मनोज मंडल, हसमुद्दीन अंसारी, संतोष महतो, मोहम्मद अब्दुल सलाम, इसाक अंसारी, नाजू महतो, वकील महतो, जयदेव महतो, चिंतामणि महतो, दशरथ यादव, राजेश कुमार महतो, विशु भोक्ता, नवल प्रसाद भोक्ता, बलराम प्रसाद भोक्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version