देवघर में फर्नीचर दुकानदार की हत्या, पत्थर से कूच दिया चेहरा, तीन लड़कों की तलाश में पुलिस

देवघर में 27 वर्षीय फर्नीचर दुकानदार किशन सिंह की पत्थर से कूचकर कर हत्या कर दी गई. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की स्क्रीन टूटी मोबाइल, एक शराब की बोतल, दो पानी के बोतल और तीन डिस्पोजेबल ग्लास जब्त किया है. घटनास्थल के बगल में कुरकुरे, चिप्स का रैपर, सिगरेट का पिछला भाग और माचिस आदि भी पड़ा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2023 11:46 AM

देवघर, आशीष कुंदन. देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में देवसंघ-सातर रोड के सामने 27 वर्षीय फर्नीचर दुकानदार किशन सिंह की पत्थर से कूचकर कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही अहले सुबह करीब 5:30 बजे कुंडा थाने की पुलिस वहां पहुंची और मृतक की लाश को कब्जे में लिया. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की स्क्रीन टूटी मोबाइल, एक शराब की बोतल, दो पानी के बोतल और तीन डिस्पोजेबल ग्लास जब्त किया है. घटनास्थल के बगल में कुरकुरे, चिप्स का रैपर, सिगरेट का पिछला भाग और माचिस आदि भी पड़ा था. यह सब देखकर अनुमान लगाया गया है कि तीन-चार लड़कों ने किशन के साथ बैठकर शराब पीने के बाद उसकी हत्या कर दी.

परिचित के बुलाने पर दुकान बढ़ाकर निकला था किशन

शव के सिर के पास खून लगा बड़ा पत्थर पुलिस ने जब्त किया. आशंका है कि उसी पत्थर से किशन का चेहरा हत्यारों ने कूचा है. किशन मूल रूप से सारठ थाना क्षेत्र के करहैया गांव का रहनेवाला था और रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर में घर बनाकर परिजनों के साथ रहता था. बायपास सकुर्लर रोड पर पेट्रोल पंप के समीप उसकी फर्नीचर की दुकान है. सोमवार रात करीब 9:30 बजे किसी परिचित के बुलाने पर दुकान बढ़ाकर निकला. उसके बाद रातभर वह गायब रहा. एक बार रात करीब 10 बजे मोबाइल पर उसकी मां से बात हुई थी. उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. रातभर परिजन उसकी खोजबीन करते रहे. सुबह में पुलिस ने लाश बरामद होने की खबर दी.

तीन लड़कों के बारे में मिली जानकारी

घटना की सूचना पाकर परिजन और रिश्तेदार काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ पवन कुमार सहित इंस्पेक्टर संजय बर्मन, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, एसआई संतन कुमार, अनिमानन्द रोशन टोप्पो और एएसआई कोलाय कलुण्डिया भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गये. पुलिस को फिलहाल तीन लड़कों के बारे में जानकारी मिली है, जो रात में किशन के साथ थे. पुलिस उन तीनों की तलाश में जुटी है. फिलहाल, मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

Also Read: साहिबगंज : घर के आंगन में खाट पर सोई आदिवासी महिला की धारदार हथियार से वारकर हत्या, गोतिया पर आरोप

Next Article

Exit mobile version