17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की चल अचल संपत्ति के मालिक हैं गंगा नारायण सिंह, 22 छोटे- बड़े वाहन हैं उनके पास

मधुपुर विस सीट से भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उनके द्वारा की गया घोषणा के मुताबिक वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक और गोवा में उनका व्यवसाय है.

मधुपुर . भाजपा प्रत्याशी के रूप में मधुपुर विधानसभा से नामांकन दाखिल करने वाले गंगा नारायण सिंह करोड़ों की चल अचल संपत्ति के मालिक है. उनके पास पत्नी समेत करीब 16 करोड़ की चल अचल संपत्ति है. घोषणा- पत्र के मुताबिक उनके पास नकद तीन लाख व उनकी पत्नी रुपाली गंगा सिंह के पास दो लाख 75 हजार नकद है. वहीं बैंक में एफडी के रूप में उनके पास 90 लाख 40 हजार 985 रुपये है, जबकि बचत खाता में नौ लाख 53 हजार 177 व पीपीएफ में दो करोड़ दो लाख 70 हजार 204 रुपये है. उनकी पत्नी के बचत खाते में क्रमश: 17 लाख 95 हजार 259 और 26 हजार 386, तीसरे खाते में 18 हजार 430 रुपये है. पेश किये गये ब्योरा के अनुसार उनके पास म्यूचल फंड में 13 लाख 20 हजार है, जबकि एलआइसी समेत अन्य जगहों में बीमा के रूप में क्रमश: 5. 20 लाख 38 हजार, 51 हजार, 50 हजार के प्रीमियम का सलाना भुगतान करते है. जबकि उनके ऊपर सात करोड़ 61 लाख 81 हजार 452 रुपये का कर्ज भी है.

गंगा नारायण सिंह ने नौवीं तक की है पढ़ाई

उनके पास कुल 22 वाहन है, जिनमें क्रमश: 17 लाख 50 हजार व 22 लाख का एसयूवी शामिल है. जबकि 29.34 लाख के फार्च्यूनर व 22 लाख का बस भी है. इसके अलावा जीप कंपनी का वाहन समेत बुलेट, होंडा, सुजुकी, हिरो, पल्सर, ओमनी आदि वाहन शामिल है. वहीं एक करोड़ 65 लाख की अचल संपत्ति गांव में भी है. गंगा नारायण की गोवा में विभिन्न जगहों में मिलाकर दो करोड़ 30 लाख 50 हजार की अचल संपत्ति है. उनके पास कुल चल संपत्ति 11 करोड़ 65 लाख 52 हजार 697 रुपये व अचल संपत्ति दो करोड़ 30 लाख 50 हजार है. उनकी शिक्षा 9वीं कक्षा तक की है. वे मूल रुप से देवीपुर प्रखंड के अमडीहा गांव के रहने वाले हैं. गोवा में उनका बड़ा व्यवसाय है. उनके ऊपर पाथरोल थाना कांड संख्या 73-19 दर्ज है, जो मधुपुर न्यायालय में लंबित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें