भाजपा प्रत्याशी ने बुढ़ैई में चलाया जाना संपर्क अभियान, लोगों से मांगा समर्थन
मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि पीएम की सभा के बाद लोगों में भाजपा के प्रति काफी उत्साह है.
मधुपुर . विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे- जैसे नजदीक आ रही है, वैसे- वैसे प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान में तेजी आ गयी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा अभियान में गुरुवार को मधुपुर प्रखंड के बुढ़ैई समेत कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने ग्रामीणों से आगामी 20 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कुछ प्रत्याशी दिखावे के लिये सहयोग करने की बात करते हैं. परंतु जब उनका सहयोग करने की बारी आती है, तो वह पीछे हट जाते है. मैं हमेशा पीड़ितों को मदद करने का प्रयास करता हूं और वह मैंने कल चक नवादा में भी किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के बाद लोगों में गजब का उत्साह व उमंग है, जो आने वाले 23 तारीख को भाजपा की रिकॉर्ड मतों से मधुपुर में जीत तय करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी सबका साथ सबका विकास सब का प्रयास व सबका विश्वास में विश्वास करती है. इसी अनुरूप कार्य भी करती है. झारखंड में परिवर्तन की लहर चल चुकी है और एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में सरकार का गठन का रास्ता साफ हो चुका है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, मनोज राय, अशोक राजहंस, मनोहर चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है