सवा दो करोड़ से कांवरिया पथ पर बिछेगा गंगा का बालू
श्रावणी मेले में कांवरियों के लिए झारखंड-बिहार सीमा दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर सवा दो करोड़ रुपये का बालू बिछाया जायेगा. राज्य सरकार दूसरे वर्ष भी कांवरिया पथ पर गंगा का बालू बिछाने का निर्णय लिया गया.
संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले में कांवरियों के लिए झारखंड-बिहार सीमा दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर सवा दो करोड़ रुपये का बालू बिछाया जायेगा. राज्य सरकार दूसरे वर्ष भी कांवरिया पथ पर गंगा का बालू बिछाने का निर्णय लिया गया. सुल्तानगंज के समीप गंगा से मखमली बालू मंगवाकर बिछाया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने बालू बिछाने का टेंडर फाइनल कर दिया है. ठेकेदार को एक जून से बालू बिछाने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले कांवरिया पथ पर जिन जगहों पर गड्ढे हो चुके हैं, उन जगहों पर मिट्टी भरकर दुरुस्त करने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है. विभाग के अनुसार ठेकेदार को श्रावणी मेला के साथ-साथ भादो मेला में कांवरिया पथ पर बालू पूरी तरह से मेंटेन रखना है. पथ निर्माण विभाग से श्रावणी मेला क्षेत्र से पहले 20 योजनाओं की स्वीकृति मिली है, जिसका टेंडर भी हो चुका है.
देवघर में इन सड़कों का होगा काम
कांवरिया पथ में बालू भराई – सवा दो करोड़
कोठिया बस स्टैंड में डस्ट भराई – 20 लाखसमाहरणालय से कुमैठा भाया सिंघवा – डेढ़ करोड़
सत्संग चौक से बैजनाथपुर भाया भुरभुरा मोड़ – 1.90 करोड़सत्संग-भिरखीबाद रोड – 3.30 करोड़
जटाही-गिधनी पथ- 1.20 करोड़देवघर- रिखिया पथ – 1.90 करोड़
देवघर कॉलेज पथ- 80 लाखजसीडीह रेलवे स्टेशन लिंक पथ- 1.40 करोड़
हदहदिया नाला पथ का सतह नवीकरण- 40 लाखदेवघर-दर्दमारा रोड में रंग-रोगन- पांच लाख
जसीडीह-कालीपुर रोड का रंग-रोगन- तीन लाखसत्संग-भिरखीबाद रोड मार्किंग व रंग-रोगन- 60 लाख
पीडब्ल्यूडी के कई सड़कों में रोड मार्किंग- 25 लाखदर्दमारा से रिखिया व मोहनपुर पथ- 3.60 करोड़
बैजनाथपुर-कोरियासा रोड- 25 लाखहिंडोलावरण से कुंडा व तपोन- 3.90 करोड़
जसीडीह-देवपुरा पथ- 25 लाखदेवघर-मधुपुर पथ- 90 लाख
रिखिया आश्रम से दर्दमारा में कवर इंप्रुवमेंट व अन्य कार्य – 25 लाखडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है